युवक को थप्पड़ मारने वाले सूरजपुर कलेक्टर हटाए गए, सीएम भूपेश बघेल ने मांगी माफ़ी


कलेक्टर रणवीर शर्मा की जगह आईएएस गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। हालांकि शर्मा माफी मांग चुके थे लेकिन सीएम बघेल इससे नहीं पिघले। 


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणवीश शर्मा को मुख्यमत्री ने उनके बर्ताव के चलते हटा दिया है। शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान दवाई लेने निकले एक युवक को थप्पड़ मारा था और बाद में अपने सुरक्षाकर्मियों से उसकी पिटाई करवाई थी।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होता रहा और जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें पद से हटाने के निर्देश दिए। बघेल ने इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की।

कलेक्टर रणवीर शर्मा की जगह आईएएस गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। हालांकि शर्मा माफी मांग चुके थे लेकिन सीएम बघेल इससे नहीं पिघले।

सीएम बघेल कलेक्टर के इस कृत्य पर बेहद नाराज़ बताए जा रहे थे और उन्होंने यह नाराज़गी खुद ज़ाहिर भी कर दी। मुख्यमंत्री का यह कदम एक तरह से नौकरशाहों के लिए चेतावनी माना जा रहा है। इसके साथ ही बघेल ने कोरोना कर्फ्यू से परेशान जनता को एक तरह का संदेश भी दिया है कि वे उनकी कद्र करते हैं।

उल्लेखनीय है कि यह घटना शनिवार की दोपहर की है। जब लॉकडाउन के दौरान एक युवक दवाई का पर्चा लेकर दवाई लेने मेडिकल स्टोर जाने को निकला था।

 

इसी बीच कलेक्टर रणवीर शर्मा अपने अधिकारियों और पुलिसबल साथ इलाके का मुआयना करने निकले थे। इस दौरान सड़कों पर लोगों की आवाजाही देख वे नाराज़ हो गए और उन्होंने यहां से गुजर रहे उस युवक को रोका और कुछ बातचीत करने के बाद उसे थप्पड़ मार दिया।

इसके बाद भी कलेक्टर का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ उन्होंने पलटकर युवक का मोबाइल छीना और सड़क पर पटक दिया। इसके बाद उन्होंने  अपने सुरक्षाकर्मियों से युवक को डंडे मारने को कहा। यह सब कुछ वीडियो में रिकार्ड हो रहा था। वीडियो के मुताबिक  इस दौरान युवक दवाई की पर्ची भी दिखाता रहा लेकिन कलेक्टर उसकी एक न सुनी।

वीडियो वायरल होने के बाद से कलेक्टर रणवीर शर्मा की कड़ी आलोचना हो रही है। लोगों ने ट्विटर पर उनके खिलाफ काफी कुछ लिखा है। हालांकि इसके बाद कलेक्टर ने माफी मांग ली लेकिन इसके बाद भी उन्हें माफी नहीं मिली।

पिछले कुछ दिनों में यह दूसरा मामला है जब किसी कलेक्टर का इस तरह का वीडिया वायरल हुआ है। कुछ दिनों पहले पश्चिमी त्रिपुरा में कलेक्टर शैलेष यादव भी एक शादी में ऐसा ही कुछ व्यवहार कर चुके हैं। जिसके बाद उनकी खूब फजीहत हुई थी।

 



Related