श्योपुरः खाद के लिए लाइन में लगे हुए थे किसान, नहीं मिला तो हाइवे पर लगा दिया जाम


सुबह 10 बजे तक करीब गोदाम पर 800 किसान लाइन में खड़े हो चुके थे, लेकिन वहां के कर्मचारियों ने किसानों को यह कहते हुए खाद देने से मना कर दिया कि अभी खाद का स्टॉक नहीं आया है।


DeshGaon
उनकी बात Published On :
sheopur fertilizer crisis

श्योपुर। श्योपुर जिले में किसानों के लिए खाद संकट की वजह से मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं और प्रशासन के लिए भी सिरदर्द बढ़ता जा रहा है। शनिवार की सुबह सैकड़ों किसान खाद लेने के लिए विपणन संस्था के गोदाम पर सुबह तीन बजे से लाइन में लगे थे, लेकिन सुबह जब उन्हें खाद नहीं मिला तो गुस्साए किसानों ने श्योपुर-शिवपुरी हाइवे पर चक्का जाम कर दिया।

खाद नहीं मिलने से गुस्साए किसानों द्वारा श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर चक्का जाम करने की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार, एसडीओपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों को समझाइश देकर जाम खुलवाया।

बीते दस दिनों से विपणन संस्था के गोदाम पर खाद का स्टॉक नहीं था। किसानों को शुक्रवार की शाम संस्था गोदाम पर खाद आने की सूचना मिली थी इसलिए वह खाद लेने के लिए सुबह तीन बजे ही गोदाम पर पहुंचकर लाइन में लग गए।

सुबह 10 बजे तक करीब गोदाम पर 800 किसान लाइन में खड़े हो चुके थे, लेकिन वहां के कर्मचारियों ने किसानों को यह कहते हुए खाद देने से मना कर दिया कि अभी खाद का स्टॉक नहीं आया है।

कर्मचारियों द्वारा खाद नहीं दिए जाने की बात से किसानों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने संस्था के गोदाम के सामने ही हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। ये किसान वहां पर तकरीबन आधे घंटे तक हंगामा करते रहे।

जान लगाए जाने की खबर मिलने के बाद तहसीलदार संजय जैन और एसडीओपी राजू रजक मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों से चर्चा करने के बाद समझाइश दी तब जाकर किसानों ने जाम हटाया।

खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने सुबह हाईवे पर जाम लगा दिया था। सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंच गए थे। किसानों को समझाइश देकर जाम हटवा दिया गया है। – संजय जैन, तहसीलदार, श्योपुर



Related






ताज़ा खबरें