गोरक्षा के नाम पर आदिवासी महिला से मारपीट


प्रदेश में गोरक्षा के नाम पर लोगों को पीटने के कई मामले पहले भी आ चुके हैं।


DeshGaon
उनकी बात Updated On :

रतलाम। गोरक्षा के नाम पर एक आदिवासी महिला और युवक से रतलाम जिले के रावटी क्षेत्र में कुछ लोगों ने बुरी तरह मारपीट की। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद आदिवासी संगठन जयस ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

खबरों के मुताबिक सोमवार देर शाम कुछ लोगों ने गोवंशों के साथ एक पिकअप वाहन को पकड़ा। इसमें एक महिला और एक पुरुष सवार थे। पकड़ने वालों ने बिना कुछ पूछे दोनों को पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि भीड़ महिला को घेरे हुए है। महिला हाथ जोड़कर कह रही है कि वह इलाज कराने जा रही है, इसलिए पिकअप में आई थी।

पीड़ित महिला आदिवासी समाज की है। आदिवासी संगठन जयस ने मंगलवार को इसके खिलाफ रावटी थाने के बाहर प्रदर्शन किया। आदिवासी संगठन का कहना था कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता गो रक्षा के नाम पर हिंसा फैला रहे हैं। जिन पशुओं को लेकर मारपीट की गई, वो उनके पालतू जानवर थे। पशु पालक उन जानवरों को लेकर अलीराजपुर जा रहे थे।

जयस कार्यकर्ता मांग कर रहे थे कि आरोपियों के खिलाफ मॉब लिंचिंग का मामला दर्ज किया जाए।करीब तीन घंटे से अधिक समय तक चले प्रदर्शन के बाद वहां मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने जयस नेताओं से बात की और उनकी मांग पर करवाई के लिए 5 दिन का समय जांच के लिए मांगा। अधिकारियों से आश्वासन मिलने के उपरांत जयस ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।



Related