धार। कोरोना वायरस से उपजे लॉकडाउन के बाद परेशान नागरिकों की मदद करने के लिए लोग कई रचनात्मक कार्य कर रहे हैं। धार के उद्योगपति अजीज खान ने अब मदद के लिए दो पहिया एम्बुलेंस तैयार की है।
इस एम्बुलेंस में कुछ शुरुआती उपचार के बाद मरीज़ को सीधे अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। दरअसल यह एक ट्रॉली है जिसे एम्बुलेंस की शक़्ल दी गई है। इस ट्रॉली में एम्बुलेंस की तरह सुविधाएं देने की भी कोशिश की गई है।
इस बाइक एम्बुलेंस में मरीज़ को लिटाकर ऑक्सजीन देने की सुवधा है। वहीं मरीज़ के साथ एक व्यक्ति को बैठाया भी जा सकेगा।
इस तरह के बाइक एम्बुलेंस वाहन का उपयोग आदिवासी अंचल के मंजरे टोले में किया जा सकता है जहां एम्बुलेंस पहुंचने में कठिनाई आती है। इसे बनाने वाले अज़ीज़ ख़ान का कहना है कि इसके साथ ही कम बजट में इस तरह के कई मॉडल जिले में उपयोग किये जा सकते हैं।
यह बाइक एम्बुलेंस अज़ीज खान ने अपने कारखाने मालवा फेब्रिकेशन में तैयार करके रखी है। निर्माता के मुताबिक उन्होंने बाइक एम्बुलेंस का ट्रायल किया है और जो कि पूरी तरह सफल रहा है।
खान ने बताया कि एक बाइक एम्बुलेंस को वे जिला चिकित्सालय भेंट करेंगे। यहां से कोई भी व्यक्ति एंट्री करवाकर अपने दो पहिया वाहन से इसे ले जा सकता है।
खान के मुताबिक किसी भी चिकित्सालय में रखकर इसे उपयोग कर सकते हैं। वे कहते हैं कि उनके इस प्रयास से अगर एक भी व्यक्ति की जान बच जाए तो वे अपने आप को सफल समझेंगें।
कलेक्टर के प्रयास सराहनीय –
उल्लेखनीय है कि धार जिले में कोरोना संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है। आदिवासी अंचल में पर्याप्त सुविधाओं का आभाव पहले से ही है।
ऐसे में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के प्रयास सराहे जा रहे हैं। सिंह ने पीथमपुर में ऑक्सीजन के कारखाने को रिकार्ड समय में शुरु करवाया और उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भी व्यवस्थाओं में दान के लिए प्रेरित किया है। जिसके बाद लोगों ने नकद सहायता, भोजन सामग्री, ऑक्सीजन, मास्क एवं पीपीई किट आदि लगातार दे रहे हैं।
















