सुकमाः पुलिस-नक्‍सली मुठभेड़ में 6-7 नक्‍सलियों के घायल होने का दावा, विस्फोटक भी बरामद


मौके से बैरल ग्रेनेड लॉन्चर समेत अन्य विस्फोटक सामान बरामद किए गए हैं और फिलहाल मुठभेड़ रुक गई है। जवान घटनास्थल की तलाशी कर रहे हैं।


DeshGaon
छत्तीसगढ़ Published On :
cg police naxals encounter

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने व इस एनकाउंटर में 6 से 7 नक्सलियों के घायल होने और कुछ के मारे जाने का दावा किया गया है।

सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में डब्बामर्का कैंप के पास हुए इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हो गए हैं और सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने इसकी पुष्टि की है लेकिन ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया है।

फिलहाल जवान अभी मौके पर ही मौजूद हैं। घटनास्थल की सर्चिंग की जा रही है। सुरक्षाबल जब लौटेंगे उसके बाद ही सारी जानकारी मिल पाएगी।

मौके से बैरल ग्रेनेड लॉन्चर समेत अन्य विस्फोटक सामान बरामद किए गए हैं और फिलहाल मुठभेड़ रुक गई है। जवान घटनास्थल की तलाशी कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब डब्बामर्का कैंप से CRPF, STF और कोबरा बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर सकलेर के दिशा में रवाना हुए थे। अभियान के दौरान लगभग सुबह 7 बजे कोबरा और एसटीएफ की संयुक्त दल सर्चिंग पर निकले थे।

खुफिया जानकारी मिली थी कि सकलेर इलाके में कई नक्सली मौजूद हैं। इसी आधार पर जवानों ने इलाके को घेर रखा था और सुबह होते ही फायरिंग की गई। दोनों के बीच करीब 40 से 45 मिनट तक मुठभेड़ चली। मुठभेड़ में कोबरा के दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं।

हालांकि, जंगल की आड़ लेकर नक्सली मौके से भाग निकले। जवानों ने उनके कैंप को ध्वस्त कर दिया। मौके से BGL समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किए गए हैं।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि इस मुठभेड़ में जवानों को सफलता मिली है। करीब 5-6 माओवादियों को गोली लगी है। घायल नक्सलियों को उनके साथी मौके से लेकर भागते हुए नजर आए हैं।

घटनास्थल में कई जगह खून के धब्बे भी मिले हैं। पुलिस ने कुछ नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों पर बीजीएल और यूबीजीएल दागे थे।



Related