भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद फिर सुलगा राष्ट्रवाद का मुद्दा, BCCI सचिव जय शाह कर रहे ट्रेंड


जीत के जश्न में भी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता, जय शाह का पांच सेकेंड का वीडियो लाख़ों बार शेयर हो रहा, जबकि साफ देखा जा सकता है कि शाह ने सहज से ऐसा किया


DeshGaon
विविध Updated On :

इंदौर। भारत और पाकिस्तान के मैच हमेशा ही रोमांचित करने वाले रहे हैं। दोनों देशों के बीच पांरपरिक प्रतिद्वंदिता के चलते दोनों ही देशों को अपने-अपने राष्ट्रवाद को दिखाने का यह मैच बड़ा मौका होते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय में भारत में राष्ट्रवाद इतना हावी हो चुका है कि हार-जीत से ज्यादा चर्चा अंदरूनी मामलों में होने लगती है। इस बार भी यही हुआ है। भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद राष्ट्रवाद की बहस शुरु हो चुकी है।

मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच के बाद देशभर में जश्न मनाया गया लेकिन इसके बाद इंटरनेट पर BCCI के कार्यकारी सचिव जय शाह ट्रैंड कर रहे हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह इस मैच को देखने के लिए पहुंचे थे और बाद में उन्होंने जश्न भी मनाया लेकिन इसके बाद उनका एक पांच सैकेंड का वीडियो लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है।

दरअसल जय शाह जब भारत की जीत पर खुश हो रहे थे तो उन्हें किसी ने तिरंगा थमाने की कोशिश की। इस दौरान शाह ने सामान्य तरीके से उन्हें मना किया और ताली बजाते रहना ही उचित समझा। इसके बाद से ही शाह के तिरंगा नहीं थामने को लेकर बहस शुरु हो गई है। इंटरनेट पर उन्हें तरह-तरह से दिखाया जा रहा है।  उनके विरोधी और आलोचक आरोप लगा रहे हैं कि शाह आरएसएस की विचारशैली से आते हैं जिन्हें तिरंगा नहीं पसंद। इस पूरे मामले में कांग्रेस भी कूद पड़ी है। कांग्रेसियों ने इसे लेकर शाह पर निशाना साधा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जय शाह ने सहज ही तिरंगा लेने से मना किया लेकिन आख़िरकार पूरा मामला राजनीति का शिकार हो गया। जय शाह को लेकर ट्विटर पर बीस हजार से अधिक ट्वीट हो चुके हैं और सिलसिला अब तक जारी है।

कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रमुख जयराम रमेश ने भी इसे लेकर कुछ यूं लिखा।

हालांकि यह बहस बेहद हल्की और बेबुनियाद नज़र आती है क्योंकि जय शाह ने भी अपनी प्रोफाइल तस्वीर वही तिरंगे को लेकर रखी है जो पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रवाद का प्रतीक बताई जा रही है। ऐसे में साफ़ कहा जा सकता है कि बीसीसीआई सचिव शाह को उनके पिता और गृहमंत्री अमित शाह तथा भाजपा से राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण विवादों में लाने की कोशिश की गई है। ऐसे में साफ़ है कि पहले से मौजूद बड़े मुद्दों की बजाए अब राजनीति के लिए मुद्दे बनाए जा रहे हैं। जिनका कोई बहुत ज्यादा महत्व नहीं है।

इससे इतर भारत पाकिस्तान का मैच बेहद रोमांचक रहा। भारत की जीत में हार्दिक पंडया और रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई। इसके बाद सोशल मीडिया पर मैसेज भेजे जाने लगे कि दो गुजरातियों ने भारत को जिता दिया। ज़ाहिर था इसे भी राजनीति से जोड़कर ट्रैंड किया जा रहा था।

वहीं भारत के जीतने के बाद शहरों में जमकर जश्न मनाया गया। इस दौरान युवा हाथों में झंडे लेकर बाज़ारों में ढ़ोल नगाड़ों के साथ घूमते नज़र आए।



Related