कांस्टेबल को जाना था साले की शादी में, छुट्टी के लिए ‘पत्नी की धमकी’ लिखी तो हो गया लाइन अटैच


आवेदन में उसने लिखा था कि मेरी पत्नी बोली है कि भाई की शादी में नहीं आए तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे अनुशासनहीनता का मामला माना है।


DeshGaon
भोपाल Published On :
traffic-policeman

भोपाल। इनदिनों सोशल मीडिया पर भोपाल ट्रैफिक पुलिस के एक जवान का एक आवेदन पत्र वायरल हो रहा है। इस आवेदन पत्र में पुलिस कांस्टेबल ने छुट्टी के लिए पत्नी की धमकी का इस्तेमाल किया था।

आवेदन में उसने लिखा था कि मेरी पत्नी बोली है कि भाई की शादी में नहीं आए तो परिणाम अच्छा नहीं होगा। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे अनुशासनहीनता का मामला माना है।

इस कारण भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने इसे अनुशासनहीनता का मामला माना है। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल ने आवेदन में जो कारण लिखा है कि वह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है इसलिए उसे लाइन हाजिर किया गया है।

application went viral
साले की शादी में छुट्टी के लिए ‘पत्नी की धमकी’ का इस्तेमाल।

दरअसल, दिलीप कुमार अहिरवार (बैज नंबर 2339) नाम के आरक्षक ने अपने वरिष्ठ अधिकारी को छुट्टी के लिए एक आवेदन लिखा है। कांस्टेबल ने अपने आवेदन में लिखा है कि मैं भोपाल यातायात थाना में पदस्थ हूं।

अपने सगे साले की शादी में 11 दिसंबर को जाना है। इस शादी में मुझे जाना अति आवश्यक है। श्रीमान से निवेदन है कि मुझे 5 दिन की छुट्टी प्रदान की कृपा करें।

साथ ही कांस्टेबल ने एक नोट भी लिखा था। इस नोट में उसने लिखा था कि प्रार्थी की पत्नी ने स्पष्ट कहा है कि अगर भाई की शादी में नहीं आए तो परिणाम अच्छा नहीं होगा।

फिलहाल कांस्टेबल का छुट्टी के लिए दिया गया ये अनोखा आवेदन सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और लोग चटखारे ले-लेकर इसके मजे ले रहे हैं।



Related






ताज़ा खबरें