बिजली कंपनी ने भेजा 13 हजार का बिजली बिल, मंत्री जी आए तो हो गए 212 रुपये


महिला की शिकायत सुनकर ऊर्जा मंत्री तोमर भी चौंक गए। उन्होंने खुद भीमनगर स्थित घर जाकर देखा तो शिकायत सही पाई। इसके बाद बिजली कंपनी के जहांगीराबाद जोन के मैनेजर अमित राय को बुलाकर बिल सुधरवाया, जो 212 रुपये का बना।


DeshGaon
भोपाल Updated On :
power-minister-mp

भोपाल। शहर के भीमनगर बस्ती में झुग्गी नंबर 92 में रहने वाली निर्मला बाई को इस महीने 13 हजार 731 रुपये का बिजली बिल मिला तो वे चौंक गईं और समझ नहीं पाईं कि क्या करना है। इसके बाद उन्होंने थोड़ी हिम्मत की और मंगलवार सुबह बिजली बिल लेकर शिवाजीनगर स्थित ऊर्जा मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर के बंगले पर पहुंच गईं।

ऊर्जा मंत्री को बिजली कंपनी द्वारा भेजा हुआ बिजली बिल दिखाते हुए कहा कि देखिए मंत्री जी, मेरे घर में सिर्फ एक बल्ब जलता है। टीवी, फ्रिज और कूलर कुछ भी नहीं है। दो महीने पहले ही नया मीटर लगवाया था और बिजली दफ्तर वालों ने इस माह 13 हजार 731 रुपये का बिल थमा दिया।

महिला की शिकायत सुनकर ऊर्जा मंत्री तोमर भी चौंक गए। उन्होंने खुद भीमनगर स्थित घर जाकर देखा तो शिकायत सही पाई। इसके बाद बिजली कंपनी के जहांगीराबाद जोन के मैनेजर अमित राय को बुलाकर बिल सुधरवाया, जो 212 रुपये का बना।

इस दौरान मंत्री ने मैनेजर से कहा कि इतना भारी-भरकम बिल आने में गलती किसकी है। पता करें कि ये बिल किसने जारी किया क्योकि ऐसी शिकायतों से जनता के बीच में विभाग की छवि खराब होती है।

इस बारे में साउथ डिवीजन बिजली कंपनी के डीजीएम पंकज यादव ने कहा कि

मीटर की नहीं बल्कि मीटर रीडर की गलती है। इसके अलावा और कहां क्या कमी रही। यह जांच की जा रही है। जिसकी गलती होगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Related






ताज़ा खबरें