बैतूल में ट्रक-कार भिड़ंत में तीन की मौत, गाड़ी के पुर्जे काटकर निकालने पड़े शव

DeshGaon
भोपाल Updated On :
betul accident

भोपाल/इंदौर। बैतूल-नागपुर फोरलेन पर गुरुवार दोपहर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, कार भोपाल के मुकेश परमार के नाम पर रजिस्टर्ड है।

बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबर्दस्त था कि टक्कर के बाद कार की छत उखड़ गई। हादसे के बाद कार में दो लोग बुरी तरह से फंस गए।

मौके पर मौजूद पुलिस और अन्य ने कार के पुर्जे काटकर उन्हें निकाला। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

कार नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान की जा रही है। हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गए।

सांईखेड़ा थाना टीआई मुकेश ठाकुर ने बताया कि

कार क्रमांक एमपी-04-सीटी-2623 भोपाल से मुलताई की ओर जा रही थी। रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने बाइक सवार और कार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक और कार में सवार युवक और महिला की दर्दनाक मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज का ऐलान- हम पंचायत-निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत और निकाय चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। सीएम चौहान ने कहा कि हम ओबीसी और समाज के सभी वर्गों को न्याय देकर आगे बढ़ेंगे। महाविजय के संकल्प के साथ शंखनाद प्रारंभ करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं और विजयी होंगे। चुनाव को रुकवाने का पाप कांग्रेस ने किया है। हम लोगों की तैयारी पूरी हो गई थी, हम लोग तो मैदान में जा रहे थे।

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पराजय के डर से कोर्ट चली गई और इतना बड़ा महापाप किया कि उसी के कारण ओबीसी का आरक्षण रुक गया।

बड़े नेताओं की हिरासत के साथ कांग्रेस का प्रदर्शन खत्म –

महंगाई, बेरोजगारी और आदिवासियों पर अत्याचार को मुद्दा बनाकर मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस ने गुरुवार को युवा शंखनाद नाम से प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता व्यापमं चौराहे से सीएम हाउस घेरने के लिए निकले, लेकिन रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने पुलिस ने बैरिकेड लगा रखे थे।

कांग्रेस नेताओं को वॉटर कैनन से पानी की बौछार कर पीछे हटाया गया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और दूसरे पदाधिकारियों को हिरासत में लिए जाने के बाद ही प्रदर्शन खत्म हो गया। प्रदर्शन डेढ़ घंटे चला।

प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व पीसीसी चीफ सुरेश पचौरी, अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा समेत कई बड़े नेता जुटे।

इससे पहले मंच पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि अगले चुनावों में युवाओं को ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए। अरुण यादव ने कहा- मैं युवा हूं और कमलनाथ भी युवा हैं, हम उनके नेतृत्व में मप्र में सरकार बनाएंगे।

कमलनाथ ने कहा कि सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी, व्यापमं ही चुनौती नहीं है। हमारी संस्कृति को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है। आज भारतीय जनता पार्टी के पास तीन चीजें बची हैं- पुलिस, पैसा और प्रशासन। याद रखिए हम न पैसे, न पुलिस और न प्रशासन से दबेंगे।

जबलपुर में गर्मी में दौड़ के बाद पुलिस भर्ती में एक और उम्मीदवार की मौत –

पुलिस भर्ती दौड़ के बाद बीमार पड़े एक और उम्मीदवार की मौत हो गई। बालाघाट निवासी इंदरकुमार लिल्हारे (29 वर्ष) 10 मई की शाम की पाली में 800 मीटर की दौड़ पूरी करने के बाद बेहोश हो गया था।

उसके नाक-कान से खून निकल रहा था। उसे गंभीर हालत में शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। देर रात उसकी मौत हो गई।

बता दें कि इसके एक दिन पहले ही सिवनी के कैंडिडेट नरेंद्र कुमार गौतम (22 वर्ष) की मौत हो चुकी है। आज भी फिजिकल एग्जाम में 179 कैंडिडेट शामिल हुए।

बरेला (जबलपुर) निवासी 27 वर्षीय शिवम सेन की दौड़ के बाद तबीयत खराब हो गई। घबराहट होने पर उसे रांझी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से विक्टोरिया रेफर कर दिया गया।

पुलिस भर्ती परीक्षा 2 जून तक टली –

पुलिस भर्ती परीक्षा को 2 जून तक स्थगित कर दिया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट को वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए 2 जून तक स्थगित किया गया है।



Related