27% ओबीसी आरक्षण मामलाः जबलपुर हाईकोर्ट में 1 अगस्त से रोजाना होगी अंतिम सुनवाई

DeshGaon
भोपाल Published On :
jabalpur-high-court

भोपाल/इंदौर। 27% ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई 1 अगस्त से रोज दोपहर एक घंटे होगी। हाईकोर्ट ने 27% आरक्षण पर अंतरिम रोक बरकरार रखी है।

राज्य सरकार ने सॉलिसिटर जनरल की अनुपलब्धता के कारण समय मांगा था। इस मामले में सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया राज्य सरकार का पक्ष रखेंगे। जस्टिस शील नागू और जस्टिस डीडी बंसल की बेंच में सुनवाई होगी।

उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने आए गुना के दो श्रद्धालु भीड़ में दबकर घायल –

श्रावण माह के दूसरे सोमवार पर महाकाल मंदिर में दर्शन करने आए दो श्रद्धालु भीड़ में दबकर घायल हो गए। दोनों गुना के रहने वाले हैं। गुना से 14 श्रद्धालुओं का ग्रुप दर्शन करने आया है।

महाकाल मंदिर से एक किलोमीटर पहले चारधाम मंदिर पर श्रद्धालु कतार में लगे थे, तभी उनके साथ हादसा हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह 6 बजे से 12 बजे तक दो लाख श्रद्धालु महाकाल के दर्शन कर चुके हैं।

शिवपुरीः ऑनलाइन सुपारी देकर बेटे ने ही करवाई पिता की हत्या –

शिवपुरी में बेटे ने एक करोड़ रुपये के लिए पिता की हत्या करवा दी। उसने ऑनलाइन सर्च कर शूटर को बिहार से बुलवाया।

आरोपी ने दोस्त के साथ मिलकर पहले एक मेडिकल संचालक की किडनैपिंग के लिए शूटर को बुलवाया था, लेकिन जब यह प्लान फेल हो गया तो पिता पर गोली चलवा दी।

जानकारी के मुताबिक, पैसों के लिए आए दिन पिता से उसका झगड़ा होता था। पुलिस ने आरोपी बेटे, उसके साथी और शूटर को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के दोस्त ने गूगल पर अपराधियों के वाट्सऐप ग्रुप्स लिंक्स सर्च किए और इसी के जरिये उन्होंने शूटर की तलाश की।



Related