लाडली लक्ष्मी योजना से वोट पाने के लिए सीएम शिवराज ने लोगों से झूठ बोला, नई पार्टी में जाने से पहले भाजपा नेता ने लगाया आरोप


लचस्प बात यह है कि यह आरोप भाजपा के एक पूर्व नेता ने एक नई पार्टी में शामिल होने के दौरान लगाया है और एक पुरानी पार्टी उनके इस बयान से बढ़त लेने की कोशिश कर रही है।


DeshGaon
घर की बात Updated On :

भोपाल। कुछ दिन पहले सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर वोट के लिए पागल होने की बात कही थी अब भाजपा के ही एक नेता ने वोट के लिए सीएम शिवराज पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री शिवराज लगातार लाडली लक्ष्मी योजना और लाडली बहना योजना का लगातार प्रचार करते हैं लेकिन जबलपुर के एक पूर्व नेता ने तो इसका खुले मंच से विरोध किया है। इन नेता ने सीएम शिवराज पर वोट के लिए झूठ बोलने का आरोप लगाया है। यह आरोप उन्होंने वास्तविक भारत पार्टी के द्वारा प्रत्याशी घोषित होने के दौरान एक कार्यक्रम में लगाया।

पूर्व आईएएस वरदमूर्ती मिश्रा की यह पार्टी ने गठित की है। जहां भाजपा के पूर्व नेता को जबलपुर के बरगी से विधानसभा का उम्मीदवार चुना गया है। दिलचस्प बात यह है कि यह आरोप भाजपा के एक पूर्व नेता ने एक नई पार्टी में शामिल होने के दौरान लगाया है और एक पुरानी पार्टी उनके इस बयान से बढ़त लेने की कोशिश कर रही है।

आईएएस से राजनेता बने वरदमूर्ति मिश्रा ने अपनी नई पार्टी का नाम वास्तविक भारत पार्टी रखा है। जहां उनकी पार्टी का उद्देश्य देश की वास्तविक परिस्थितियों पर बात करना है। रविवार को भोपाल के रविंद्र भवन में वास्तविक भारत पार्टी का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ। यहां वरदमूर्ति मिश्रा ने जबलपुर जिले की बरगी और नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा सीट से उम्मीदवारों का आधिकारिक ऐलान कर दिया।

रविवार को जबलपुर के भाजपा नेता आशीष पटेल ने सार्वजनिक मंच से सरकार की लाडली बहना योजना पर कई बातें कहीं हैं। पटेल, पार्टी की जबलपुर इकाई में अंत्योदय प्रकोष्ठ के ज़िला सह संयोजक हैं।  उन्होंने कहा कि इस योजना की एजेंडा ही लोगों से वोट लेना था। बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने खुद भी बीजेपी नेताओं के कहने पर प्रदेश की महिलाओं और बेटियों झूठ बोलकर उनसे वोट लिए।

 

 

पटेल के इस कथन का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। इसे कांग्रेस पार्टी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है। कांग्रेस ने कहा है कि अब तो भाजपा नेता ही सीएम शिवराज का नकाब खींच रहे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सलाहकार पीयूष बबेले ने कहा है कि कहा है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना का फ्रॉड उजागर हो रहा है।

वायरल वीडियो में यह खुलासा करने के बाद पटेल नेता ने कहा कि वह योजना के तहत लोगों से झूठ बोलकर वोट लेने के लिए माफ़ी मांगते हैं लेकिन अब उनकी आंखें खुल गई हैं और अब वह वरद मूर्ति मिश्रा के साथ मिलकर वास्तविक भारत पार्टी के साथ काम करेंगे। आशीष पटेल बरगी से वास्तविक भारत पार्टी के उम्मीदवार चुने गए हैं।

पार्टी के इस कार्यक्रम में डॉ. मिश्रा ने कहा कि उनकी पार्टी वास्तविक मुद्दों पर बात करने वाली है। पार्टी के दो उम्मीदवारों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा पार्टी ने 28 प्रत्याशी चुन लिए हैं। जिसकी जानकारी अगले कुछ दिनों में आधिकारिक रुप से दी जाएगी। पार्टी के दो प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि नरसिंहपुर जिले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे हरिगोविंद झारिया को वास्तविक भारत पार्टी ने नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव सीट से उम्मीदवार बनाया है।  इसके अलावा जबलपुर जिले की बरगी सीट से भी उम्मीदवार चुनाव किया गया है। यहां के उम्मीदवार आशीष पटेल हैं।

पार्टी के इस कार्यक्रम में  मिश्रा ने कहा, ‘मध्य प्रदेश की सत्ता में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों को बराबरी का मौका मिला, लेकिन ये दोनों दल दिशाहीन, विजनहीन हैं। लाडली बहना योजना सिर्फ महिलाओं को ट्रैप में फंसाने का जरिया है। जिस सरकार के पास 3.30 लाख करोड़ का कर्ज हो, वह महिलाओं को कैसे पैसा देगी? सरकार कर्ज चुकाएगी या महिलाओं को पैसा देगी। यह सिर्फ चुनावी योजना है। दिसंबर के बाद यह बंद हो जाएगी।’

ज़ाहिर है कि इस नई पार्टी ने प्रदेश में एक नया विकल्प दिया है। आम आदमी पार्टी पहले ही चुनाव में उतरने का ऐलान कर चुकी है और उनकी तैयारी भी शुरु हो चुकी है और अब पुराने नौकरशाह वरदमूर्ती मिश्रा की यह नई पार्टी कुछ और असर करने का दावा कर रही है। मिश्रा सरकार के पूर्व अधिकारी रहे हैं और वे सरकार की नीतियों की मुखर आलोचना कर रहे हैं। वे कहते हैं कि समाज में बेहतर काम करने वालों की जरुरत है और नौकरी में रहकर आप बड़े काम नहीं कर सकते हैं। वे कहते हैं कि यही विचार लेकर उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी है। मिश्रा, देश के उन कुछ अधिकारियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने नौकरी छोड़कर राजनीति शुरु की। इनमें सबसे चर्चित नाम दिल्ली के मुख्यमंत्री और आमआदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का है।

 



Related