धारः पुलिस की गश्त में 47 आबकारी व 14 आर्म्‍स एक्‍ट के तहत केस दर्ज


570 पुलिसकर्मी रातभर घूमे, एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस ने रातभर की सघन कॉम्बिंग गश्‍त।


DeshGaon
धार Published On :
dhar police combing

धार। जिलेभर में बेहतर पुलिसिंग और अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन कॉम्बिंग गश्‍त का आयोजन जिला पुलिस द्वारा किया गया। इसके तहत धार पुलिस ने जिले में तैनात 570 पुलिस बल के साथ जिले में सघन कॉम्बिंग गश्‍त की जिसमें पूर्व से लंबित 110 स्थायी वारंटी व 133 गिरफ्तारी वारंटी की तामिली की गई जबकि 47 आबकारी एक्ट व 14 आर्म्‍स एक्ट के केस दर्ज किए गए।

जिला पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने, अवैध गतिविधियों पर रोकथाम करने, लोगों में भयमुक्त वातावरण स्थापित करने के लिए, लंबे समय से फरार चल रहे इनामी अपराधी, स्थायी वारंटी, फरार वारंटी की गिरफ्तारी के लिए सघन कॉम्बिंग गश्‍त अभियान चलाया जा रहा है।

धार जिले के समस्त एसडीओपी/सीएसपी के नेतृत्व में जिले के समस्त थाना प्रभारियों को फरार आदतन अपराधी, फरार वारंटी, जिला बदर अपराधियों, गुंडे, बदमाशों, अवैध शराब परिवहन, अवैध हथियार के विरुध्द कार्रवाई की गई।

जिलेभर में पुलिस अधिकारियों के साथ 570 पुलिसकर्मियों के बल के साथ गश्‍त करने के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर कार्रवाई के लिए लगाया गया। पुलिस अधीक्षक सिंह का स्पष्ट कहना है कि समन वारंट की समयबद्ध तामिली से विभिन्न न्यायालय में चल रहे प्रकरणों में तेजी आती है और पीड़ितों को सही समय पर न्याय मिल पाता है।

dhar police combing arrest

इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्व से लंबित 110 स्थायी वारंटी व 133 गिरफ्तारी वारंटी की गिरफ्तारी की गई जिन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। धार पुलिस द्वारा 10 राजपत्रित अधिकारियों व 570 पुलिस बल के साथ रात 10 से सुबह 5 बजे तक पुलिस अधीक्षक सिंह द्वारा दिए गए टास्क अनुसार अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन गश्‍त की।

गश्‍त के दौरान धार पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों से कुल 47 आबकारी अधिनियम के आरोपी, 14 आर्म्स एक्ट के आरोपी पकड़कर केस दर्ज किए। इस दौरान विभिन्न थाना अंतर्गत पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड वाले 304 गुंडों व 103 निगरानी बदमाशों को भी चेक कर, आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की सख्त समझाइश दी गई।

धार पुलिस द्वारा जिले में अपराधों की रोकथाम और पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने की दिशा में सतत प्रयास जारी है। कॉम्बिंग गश्त में श्रेष्ठ कार्रवाई करने वाले पुलिस अधिकारियों को पुरुस्कृत करने की बात भी कही गई है।



Related