सड़कों पर अतिक्रमण से परेशान शहर और ज़िम्मेदार उदासीन


नियमानुसार शासकीय जगह पर किसी भी प्रकार का मटेरियल रखकर कब्जा नहीं किया जा सकता है, ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का भी प्रावधान है


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

धार। मुख्यबाजारों में इन दिनों ठीक से चलने की भी जगह नहीं मिल रही है। प्रशासन हर बार यहां का अतिक्रमण हटाने की बात करता है लेकिन सड़कों पर अतिक्रमण हटने की जगह बढ़ता ही जा रहा है। ज़िम्मेदार अधिकारी इस अव्यवस्था को पूरी तरह अनदेखा करते रहते हैं जिसका ख़ामियाज़ा जनता को भुगतना होता है।

मुख्य मार्ग पर भवन निर्माण सामग्री डंप करवा दी जाती है । यह सब इस निर्माण सामग्री के कारोबारियों द्वारा रखवाई जाती है। इससे स्थानीय लोगों को तो परेशानी होती ही है, साथ ही वाहन चालकों को भी आने-जाने में दिक्कत होती है।वहीं विवाद की स्थिती भी बन रही है मगर जिम्मेदार द्वारा कोई करवाई नही की जा रही है शहर के कई रिहायशी इलाकों में सडक़ पर ही भवन निर्माण सामग्री रखवाई जा रही है, जिससे यहां से निकलने के लिए रास्ता नहीं बचता है। वहीं मुख्य सडक़ पर कुछेक दुकानदार अपना सामान रखकर जैसे कब्जा ही कर लेते हैं।

 संकरी हैं सड़कें…

वहीं भवन निर्माण के बिल्डिंग सामग्री रखे होने से आने-जाने में परेशानी और बढ़ जाती है। कई बार वाहन चालकों के निकलने के लिए जगह नहीं बचती है तो उनके द्वारा विरोध किया जाता है, जिससे विवाद की स्थिति बन जाती है।

भवन निर्माण सामग्री के कारण वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया गया है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। साथ ही मकानों का निर्माण कराने वाले लोगों द्वारा भी सडक़ पर ही बिल्डिंग मटेरियल रखवा दिया जाता है।

जब तक उनके मकानों का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता है, तब तक बिल्डिंग मटेरियल सडक़ पर ही पड़ा रहता है। बता दें के शहर के मुख्य मार्ग में जगह-जगह निर्माणधीन भवनों की सामग्री रख दी गई है। इसके कारण आने जाने वालों को काफी परेशानी होती है वहीं मुख्य बाजार की हर गली में भवन निर्माण का काम चलता रहता है। इस वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है वहीं भवन मालिकों द्वारा बीच रोड पर ही सीमित गिट्टी और सरिये रखकर रोड़ रोक लिया जाता है जिसे दुर्घटना होने की स्थिति बनी रहती है।

कॉलोनी भी नही अछूती…  शहर के मुख्य मार्ग को तो छोड़ भी दें तो शहर की कॉलोनियां भी इसे अछूती नहीं हैं। वहीं कालोनियों के मुख्य मार्ग पर ही सामग्री छोड़ दी जाती है, शहर की त्रिमूर्ति कॉलोनी , सिल्वरहिल, काशीबाग, एलआईजी, क्वीनपार्क आदि कालोनियों में मेन सडक़ के बीच में ही भवन निर्माण सामग्री रखी रहती है। जिसके कारण आवाजाही में  परेशानी होती है। कई बार वाहन चालक फिसलकर चोटिल भी हो जाते हैं लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा इस संबंध में ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

नियमानुसार शासकीय जगह पर किसी भी प्रकार का मटेरियल रखकर कब्जा नहीं किया जा सकता है, ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का भी प्रावधान है, लेकिन नगर पालिका व प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण भवन निर्माण सामग्री के कारोबारियों द्वारा इसका फायदा उठाकर सडक़ पर मटेरियल रखवाया जा रहा है।

मंडी रोड का मुख्य मार्ग अतिक्रमित ….   अभी सोयाबीन वह गेहूं की आवक मंडी में बढ़ी है लेकिन मंडी रोड पर रेत सीमेंट व अन्य अतिक्रमण होने के कारण यहां रोड बहुत ही कम जगह बचती है जिससे आने जाने वाले ट्रैक्टरों से जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इसे लेकर भी गंभीर नहीं हैं।

रोड़ पर खड़े कर देते है वाहन…   मुख्य मार्ग पर ही चार पहिया वाहन खड़े कर देते हैं जिससे भी जाम की स्थिति बनी रहती है वही कुछ मार्ग पर तो वाहनों को रखे हुए महीनों हो गए हैं लेकिन जिम्मेदार यातायात के कर्मचारी इसे हटाने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं।

 

 कल से ही बाजार में मुहिम चलाकर रोड पर रखी सामग्री व अतिक्रमण हटाया जाएगा मुख्य मार्गो के रोड को दुरुस्त कर अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

विजयकुमार शर्मा, सीएमओ,  नगर पालिका धार



Related