राजगढ़ की बिटिया मितुषी ने मेडिकल की परीक्षा नीट में पाई सफलता


बचपन से था डॉक्‍टर बनने का सपना, परिणाम ने दिलवाई सपनों को पूरा करने की पहली सीढ़ी।


DeshGaon
धार Published On :
mitushi jaiswal

धार। देशभर में नीट यानी राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें डॉक्‍टर बनने का सपना संजोये बैठे बच्‍चों के सपनों को नए पंख लगे हैं। सकारात्‍मक परिणाम ने बच्‍चों की हौसलाफजाई की है।

इसी तरह का सकारात्‍मक परिणाम धार जिले के राजगढ़ की बिटिया मितुषी जायसवाल के लिए आया है। नीट की परीक्षा में मितुषी ने 84 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

अब मेडिकल की पढ़ाई की असल परीक्षा की शुरूआत होना है, इसके लिए मितुषी पूरी तरह से तैयार है ताकि एक बेहतर डॉक्‍टर बनकर जनसेवा के पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।

राजगढ़ के समाजसेवी किशोर जायसवाल की बिटिया मितुषी बचपन से ही पढ़ाई में अव्‍वल रही है। परिवार से मिले समाजसेवा के संस्‍कारों को आगे बढ़ाने का सपना बचपन से ही मितुषी के मन में घर कर गया था।

इसके बाद से ही मितुषी ने ठान लिया था कि मानव सेवा के लिए कुछ करना है, उसमें सीधा योगदान देने के लिए मितुषी ने डॉक्‍टरी पेशा चुना और उसे पूरा करने के लिए पूरी लगन से तैयारी शुरू कर दी।

परिवार के सपोर्ट और गुरुजनों के मार्गदर्शन में मितुषी ने पूरी लगन के साथ पढ़ाई को पूरा किया। बचपन से ही मितुषी पढ़ाई में अव्‍वल रही है। यही कारण है कि मितुषी को पहली ही बार में बड़ी सफलता हाथ लगी है।

मितुषी के पिता किशोर जायसवाल बताते हैं कि

मितुषी बचपन से पढ़ाई में आगे रही है। गुरुजनों के मार्गदर्शन में उसने जो सपना देखा था, वह अब पूरा करने जा रही है। हालांकि यह पहली सीढ़ी है, लेकिन पूरी लगन और मेहनत से वह अपना सपना पूरा करेगी, यह परिवार को विश्‍वास है।



Related