एक माह पूर्व हुई बैंक लूट मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


धामनोद थाना क्षेत्र में माइक्रो फायनेंस बैंक में हुई लूट के दो आरोपियों को साइबर क्राइम एवं धामनोद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीन अज्ञात आरोपियों ने दिन-दहाड़े बैंक में घुसकर चाकू की नोक पर बैंककर्मियों को डरा-धमकाकर दो मोबाइल व 1.30 लाख रुपये की लूटपाट की थी।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar loot accused

धार। माइक्रो फायनेंस कंपनी धामनोद की शाखा प्रबंधक राधा पिता मांगीलाल वर्मा ने थाना धामनोद आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो अप्रैल को दोपहर तकरीबन तीन बजे तीन अज्ञात व्यक्ति बैंक के अंदर आए।

उन्होंने उसे व उसके सहकर्मी को चाकू की नोक पर डरा-धमकाकर बैंक से 1,30,000/- रुपये व वीवो कंपनी के दो मोबाइल लूट कर ले गए। थाना धामनोद में अज्ञात तीन व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 265/22 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिनदहाड़े अज्ञात आरोपियों द्वारा बैंक में की गई लूट से स्थानीय जनता में भय व दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया था। मामले की गंभीरता व सनसनीखेज प्रकरण होने से प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतारसी व लूट के सामान की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार को दिशानिर्देश जारी किए थे।

इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में साइबर क्राइम पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक यशस्वी शिंदे, एसडीओपी धामनोद राहुल खरे, थाना इंचार्ज धामनोद उनि सुशील यदुवंशी के साथ-साथ साइबर क्राइम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस मामले की छानबीन में जुट गए।

इसी बीच साइबर क्राइम प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कालीबावडी का रहने वाला कमल पिता मोहन वास्केल व ग्राम कुन्दा क्षेत्र के रहने वाला अजय पिता विक्रम औसारी, जो पूर्व में जिला इन्दौर के थाना मानपुर में हत्या के केस में सजायाप्ता होकर विगत दिनों से जेल से जमानत पर छुटे हैं।

इन दिनों आय से अधिक पार्टियों में पैसा खर्च कर रहे हैं तथा दोनों कालीबावडी जामनझीरी क्षेत्र में घूम रहे हैं, यदि इन्हें पकड़कर पूछताछ की जाए तो विगत दिनों धामनोद में हुई बैंक लूट में भी इनका हाथ हो सकता है।

मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थाना इंचार्ज धामनोद उनि सुशील यदुवंशी को सूचना से अवगत कराया। साइबर क्राइम ब्रांच धार टीम व थाना धामनोद टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकडा, जिनका नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम कमल (24 साल) पिता मोहन वास्केल जाति भील निवासी ग्राम कालीबावडी थाना धरमपुरी जिला धार व अजय (24 साल) पिता विक्रम औसारी जाति भील निवासी ग्राम कुन्दा पटेलपुरा थाना धामनोद जिला धार का होना बताया।

दोनों व्यक्तियों से थाना धामनोद क्षेत्र में 2 अप्रैल को माइक्रो फायनेंस बैंक में हुई लूट के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों घबराकर कभी कुछ-कभी कुछ बताने लगे।

सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने उक्त वारदात अपने एक अन्य साथी मिथुन पिता सुखलाल गाबड के साथ करना कबूल कर लिया।

पूछताछ में कमल व अजय ने पुलिस को बताया कि मिथुन से हम दोनों की अच्छी दोस्ती है। हम तीनों आए दिन शराब पार्टियां करते हैं तथा मोटरसाइकिल चोरी भी करते हैं।

एकसाथ अच्छा पैसा कमाने के लिए मिथुन ने ही बैंक लूटने का प्लान हमें बताया था। मिथुन ने रेकी की थी तथा हम तीनों ने योजनाबद्ध तरीके से बैंक का पैसा लूटकर आपस में बराबर बांट लिया था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशादेही पर लूट के मश्रुका में से कुल 30,000 रुपये जब्त किए हैं। धामनोद पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को उक्त अपराध सदर में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य चोरी एवं लूट की घटनाओं के बारे में पूछताछ की जाएगी। आरोपियों को पकड़ने में साइबर क्राइम प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर गुलसिंह, प्रआर राजेश, आर बलराम, सर्वेश, प्रशांत व थाना इंचार्ज धामनोद उनि सुशील यदुवंशी, आर धर्मेन्द्र, आशीष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



Related