धार कलेक्टर ने कहा- सभी शालाओं, छात्रावासों में जल जीवन मिशन के तहत उपलब्ध कराएं पानी


बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केएल मीणा, एडीएम श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी तथा समस्त एसडीएम वर्चुअली जुड़े थे।


DeshGaon
धार Published On :
dhar collector priyank mishra

धार। सभी शालाओं, छात्रावासों में जल जीवन मिशन के तहत पानी उपलब्ध कराएं। विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं, फ्लोरोसिस प्रभावित क्षेत्र की संस्थाओं में जलशोधन यंत्र लगाएं। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए।

डीएम मिश्रा ने कहा कि पीएचई, एसी ट्रायबल डब्यूआरडी विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर इनके वरिष्ठ अधिकारी को पत्र लिखे। इसके साथ ही सरदारपुर नायब तहसीलदार को नोटिस जारी करें।

उन्होंने कहा कि जिन ब्लॉक स्तर के अधिकारियों का सीएम हेल्पलाइन में प्रदर्शन खराब है, उन्हें मुख्यालय कंट्रोल रूम में बुलाकार उनकी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करवाएं।

इसमें सबसे पहले 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण करें। सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन को प्रतिदिन समय देकर शिकायतों का निराकरण करवाएं।

डही में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह कार्यक्रम में अन्य सभी विभाग भी अपनी विभागीय गतिविधियां आयोजित करें। लोगों में योजनाओं के बारे में जागरूकता लाएं।

सभी अनुभाग में स्कूलों में किए मरम्मत कार्य को देखें। साथ ही सीएम राइज स्कूल का रेंडमली निरीक्षण करें।

उन्होंने कहा पीथमपुर में वर्किग वुमन हॉस्टल के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर लें और प्रयास करें कि हॉस्टल का संचालन भी महिलाओं द्वारा किया जाए।

उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों में पलायन किए परिवार वापस अपने गांव में आएंगे। इस दौरान शाला त्यागी बच्चों का चिन्हांकन कर उनके पालकों से चर्चा कर उन्हें हॉस्टल में भर्ती करने की कार्यवाही करें।

स्कूल, हॉस्टल में भूकंप से बचाव के कंटेंट वीडियो बच्चों को दिखाएं। साथ ही वहां मॉक ड्रिल भी करवाएं। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल डिजास्टर तथा फायर सेफ्टी की मॉक ड्रिल करवाएं।

सभी बोरिंग अनुमति के बाद ही हो यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही बोरिंग वाहनों का रजिस्ट्रेशन करें। जिन बंद बोरिंग में से केसिन को बिना उचित व्यवस्था के निकाल दिया गया हो तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करें।

बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में खेलकूद के लिए एक जमीन का आवंटन करें। जिले में लीज पर दी गई जमीनों की लिस्ट तैयार की जाए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केएल मीणा, एडीएम श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी तथा समस्त एसडीएम वर्चुअली जुड़े थे।



Related