धारः आबकारी और पुलिस दोनों को मिली बड़ी सफलता


आधार पर जिला स्तरीय आबकारी टीम द्वारा धार क्षेत्र के सूरजपुरा में कार्रवाई कर 7,300 किलोग्राम महुआ लहान एवं 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, मदिरा बनाने की सामग्री जप्त की है और पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद की हैं।


DeshGaon
धार Published On :

धार। जिले में इन दिनों अवैध शराब पर आबकारी की कार्रवाई जारी है। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशों पर यह कार्रवाई जारी है।  शनिवार को सरदारपुर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिला स्तरीय आबकारी टीम द्वारा धार क्षेत्र के सूरजपुरा में कार्रवाई कर 7,300 किलोग्राम महुआ लहान एवं 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, मदिरा बनाने की सामग्री जप्त की है।

आबकारी ने मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के अंतर्गत 04 एवं 34 (2) 01 के तहत प्रकरण दर्ज किये हैं। इस पूरी सामग्री की अनुमानित कीमत  3,70,000 रु है। इस कार्रवाई में बंसती भूरिया, देवेश चतुर्वेदी, चंदन सिंह मीणा, राजेश जैन, दिलीप कनासे आबकारी उप निरीक्षक मनोज अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह भदौरिया आदि का योगदान रहा।

 

वहीं शनिवार को ही वाहन चैकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली हैं, पुलिस टीम ने दो संदिग्ध युवकों को बाइक के दस्तावेज दिखाने के लिए रोका। जिसके बाद पुलिस इन दोनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों बदमाशों ने बाइक चोरी करने की वारदाते कबूल की है।

पुलिस टीम ने बदमाशों को घर के समीप छुपाकर रखी हुई चोरी की गई करीब पांच अलग-अलग कंपनियों की बाइक जप्त की हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों ही बदमाश के पुराने रिकॉर्ड भी हैं, साथ ही एक आरोपी को पूर्व में जिला बदर भी किया जा चुका है। ऐसे में बदमाश मास्टर चॉबी का उपयोग करके वारदात को अंजाम देते व सस्ते दामों में लोगों को बाइक बेच दिया करते थे।

इन युवकों ने अपना नाम विजय उर्फ विज्जु पिता रज्जु उम्र 23 साल निवासी पुरानी डिस्लरी रोड एवं धरम पिता अमरसिंह उम्र 35 साल निवासी ओंकांर नगर कॉलोनी बताया। पुलिस ने गत एक माह में चोरी हुई शहर की पांच बाइकों को दोनों आरोपियों जप्त किया।

इन बाइकों की कुल कीमत करीब एक लाख 80 हजार रुपये है। पूछताछ व कार्रवाई करने के लिए बनाई गई टीम में उनि अनुप बघेल, प्रआर अनिल शर्मा, आरक्षक अरविंद चौहान, रामनरेश यादव, प्रभु परमार, मनीष सोलंकी व मितेश शामिल रहे।

 



Related