घाटाबिल्लौद में 29 मई को होगी प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की भव्य भजन संध्या

DeshGaon
धार Published On :
rajiv yadav press confrence

धार। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हमारे क्षेत्र में सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की भव्य भजन संध्या का आयोजन 29 मई 2023 सोमवार को शाम 7 बजे घाटाबिल्लौद पर आयोजित की जा रही है।

यादव ने बताया कि प्रसिद्ध भजन गायक कन्हया मित्तल की भजन संध्या के कार्यक्रम में हम वरिष्ठ नेतागण और समाजसेवियों का सम्मान भी करेंगे। हम शहीद क्रांति यात्रा लगातार पिछले 23 वर्षो से निकाल रहे हैं और यही नहीं कोविड जैसी महामारी में भी हम लोगों ने सेवा कार्य किए हैं।

पूर्व में तिरंगा कांवड़ यात्रा भी गांव-गांव में निकाल चुके हैं और अब भजन संध्या के निमित्त भी हम गांव-गांव में घर-घर जाकर संपर्क कर लोगों को भजन संध्या में आने का आमंत्रण दे रहे हैं।

घाटाबिल्लोद में भजन संध्या का आयोजन करने के विषय में बताया कि धार में तो कई कार्यक्रम होते रहते हैं पर इस बार हम लोगों की मंशानुसार धार और पीथमपुर के मध्य घटाबिल्लोद को इस आयोजन के लिए चुना गया है।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पीथमपुर देवेंद्र पटेल ने कहा कि भजन संध्या के निमित्त हम गांव-गांव जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं और हम लोग अपने विचार परिवार के सदस्यों का भी मार्गदर्शन लेकर उनका भी सम्मान करेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजीव यादव युवावस्था से ही भोजशाला आंदोलन से जुड़े रहे हैं और राष्ट्रसेवा व धार्मिक आयोजनों में हमेशा से सक्रिय रहे हैं। अन्य आयोजनों की तरह राजीव यादव के नेतृत्व में यह आयोजन भी सफल होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंच पर राजीव यादव के साथ नपा अध्यक्ष धार नेहा महेश बोड़ाने, पूर्व नपा अध्यक्ष पीथमपुर देवेंद्र पटेल, पूर्व मंडी अध्यक्ष अंतर सिंह नागर, निर्भय सिंह पटेल, विजय सिंह रघुवंशी, आशीष गोयल, प्रमोद मानेकर, दिलीप पटेल, मयंक म्हाले मौजूद थे।



Related