थ्रेसर मशीन में आने से किसान का हाथ कटा, कोहनी से अलग हो गया हाथ


गेहूं की पुलिया डालते समय मशीन ने चपेट में लिया, शरीर के कई अंगो में भी आई चोट।


DeshGaon
धार Published On :
hand cut off into thresher machine

धार। तिरला थाना अंतर्गत ग्राम मोहनपुरा में एक किसान गेहूं निकालने समय थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गया जिससे उसका हाथ कटकर अलग हो गया साथ ही शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं।

किसान को थ्रेसर मशीन में फंसा देख वहां काम रहे परिजन उसे धार जिला अस्‍पताल लेकर आए जहां ड्यूटी डॉक्‍टर छत्रपाल सिंह चौहान ने प्राथमिक उपचार दिया।

जानकारी के अनुसार हिम्‍मतगढ. के समीप मोहनपुरा में किसान मंगल पिता शंभु डावर अपनी काकी के खेत पर थ्रेसर मशीन से गेहूं निकाल रहा था। गेहूं की पुलिया मशीन में डालने के दौरान मंगल का हाथ पुलिया के साथ मशीन में फंस गया जिससे मशीन ने उसे अंदर की ओर खींच लिया।

हादसे में मंगल का हाथ मशीन से कटकर अलग हो गया। खेत में काम कर रहे परिजनों ने जब मंगल को मशीन में फंसा देखा तो मशीन को बंद कर मंगल को जिला अस्‍पताल लेकर पहुंचे।

किसान मंगल पर चार बच्‍चों सहित पूरे परिवार के पालन-पोषण की जिम्‍मेदारी थी। दुर्घटना के बाद परिवार के संचालन की चिंता भी बढ गई है।

ड्यूटी डॉक्‍टर छत्रपाल सिंह चौहान ने बताया कि किसान को प्रथमिक उपचार दिया गया है, खून अधिक बह जाने से स्थिति नाजुक है। एक से दो दिन मे ऑपरेशन किया जाएगा।



Related