तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रैक्टर में घुसे: हादसे में एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल


इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन के बोधवाड़ा में हुआ हादसा, धार के निवासी हैं दोनों भाई।


DeshGaon
धार Published On :
dhar bike accident

धार। अहमदाबाद फोरलेन के ग्राम बोधवाड़ा में एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए धार जिला चिकित्सालय से इंदौर रेफर किया गया है।

बाइक सवार दोनों भाई अपने पारा गांव से धार की ओर आ रहे थे तभी बोधवाड़ा में क्रॉसिंग के दौरान ट्रैक्टर में जा घुसे। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरा युवक काफी देर तक घटनास्थल पर तड़पता रहा। ग्रामीणों ने घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा जहां से स्थिति गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, रितिक पिता मदन सोलंकी अपने भाई सचिन सोलंकी के साथ झाबुआ के गांव पारा से धार स्थित अपने घर कार्यक्रम में शामिल होने आ रहा था तभी बोधवाड़ा के समीप क्रॉसिंग कर रहे ट्रैक्टर में जा घुसे।

हादसे में रितिक की मौके पर मौत हो गई वहीं सचिन सोलंकी गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से सचिन को जिला अस्पताल भिजवाया जहां स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे इंदौर रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन जिला अस्पताल में एकत्रित हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

कुछ दिनों पहले ही हुई थी शादी –

परिजनों ने बताया कि रितिक और सचिन का परिवार मूलत: झाबुआ जिले के पारा गांव का निवासी है। पिता डीआरपी लाइन स्थित बटालियन में पदस्थ हैं। परिवार में कार्यक्रम होने के कारण दोनों भाई अपने धार स्थित घर की ओर निकले थे कि बोधवाड़ा के समीप हादसा हो गया। सचिन की एक माह पहले ही शादी हुई थी तभी से दोनों भाई अपने गांव पारा में रह रहे थे।



Related