तानसेन उत्सव के कारण बदली मांडू उत्सव की तारीख, अब 30 दिसंबर से होगी शुरुआत


नए साल पर पर्यटकों की रहेगी भीड़, पर्यटन विभाग ने तानसेन उत्सव के कारण लिया निर्णय, पांच दिवसीय आयोजन रहेगा मुख्य आकर्षण का केंद्र।


DeshGaon
धार Updated On :
mandu mahotsav 2021

धार। मांडू उत्सव के रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत अब 30 दिसंबर से होगी, पहले इस आयोजन को 25 दिसंबर से शुरू करना था जिसमें प्रदेश के मुख्यमंञी सहित अन्य मंत्री भी शामिल होने वाले थे, लेकिन मप्र पर्यटन विभाग के निर्णय के अनुसार आयोजन की तारीख को आगे बढा दिया गया है।

उत्सव के आगाज का दिन परिर्वतन के पीछे सबसे बड़ा कारण मप्र पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित होने वाले एक ओर आयोजन ग्वालियर के तानसेन उत्सव कार्यक्रम है, जिसके कारण ही पर्यटन विभाग ने मांडू उत्सव को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

30 दिसंबर गुरुवार को रंगारंग शुरुआत होगी, जिसमें कई राजनेता सहित बड़े कलाकार शामिल होंगे। कार्यक्रम की तारीख आगे बढ़ने से धार प्रशासन को आयोजन की तैयारी करने के लिए थोड़ा ओर अधिक समय मिल गया है।

इस प्रकार होंगे प्रतिदिन आयोजन –

मांडू उत्सव के आयोजन को लेकर प्रतिदिन होने वाले आयोजन का शेड्यूल कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। पहले दिन सुबह छह बजे हॉट एयर बैलून, इसके बाद साढ़े छह बजे योगा का आयोजन होगा।

इसके बाद पर्यटक सुबह दस बजे साइकिल टूर के साथ फूड कोर्ट का शुभारंभ होगा तथा साढ़े दस बजे मांडू हेरीटेज वॉक, हिस्टोग्राम टूर, 12 बजे डायनासोर फॉसिल पार्क का भ्रमण, दोपहर डेढ़ बजे रुलर टूरिज्म एग्जीबिशन, शाम चार बजे टेंट सिटी, शाम पांच बजे शॉपिंग सेंटर व साढ़े पांच बजे मां नमर्दा की आरती रेवा कुंड पर होगी।

इसी तरह शाम साढ़े सात बजे म्यूजिक ग्रुप कांटेस्ट व अं‍त में 10 बजे स्टार गेजिंग कैंप रहेगा। इस तरह से प्रतिदिन पांच दिन पर्यटक सुबह से लेकर देर रात तक अनेक गतिविधियों का आनंद लेने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल हो पाएंगे।

बडे कलाकारों से चर्चा जारी –

मांडू उत्सव की तारीख बदलने के बाद जहां एक ओर प्रशासन को तैयारियां बेहतर रूप से करने के लिए समय मिला है, वहीं देश के बड़े कलाकारों से संपर्क के लिए भी समय मिल गया है।

तानसेन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कई कलाकार अब मांडू उत्सव में भी अपनी प्रस्तुतियां दे पाएंगे, ऐसे में पर्यटन विभाग के अधिकारियों सहित इवेंट कंपनी के लोगों द्वारा भी देश-विदेश में ख्याति प्राप्त कलाकारों से आयोजन में प्रस्तुति देने की चर्चा की जा रही है। अगले एक या दो दिन में कलाकारों की पूरी सूची तैयार हो जाएगी।



Related