पंडित प्रदीप मिश्रा की पांच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा को लेकर कोद व बिड़वाल में बैठक


गुरुवार को पाटीदार समाज धर्मशाला मैं बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय धर्मालुओं को आयोजन की भव्यता एवं व्यवस्था की रूपरेखा आयोजक शरद सिंह सिसोदिया द्वारा दी गई।


DeshGaon
धार Published On :
pandit pradeep mishra shiv mahapuran

धार। ख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की पांच दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण कथा आगामी 24 मार्च से 28 मार्च तक कोद के समीप कोटेश्वर धाम में संपन्न होना है।

शिव महापुराण कथा स्व. ठाकुर शिव कुमार सिंह सिसोदिया इंदौर एवं स्व. ओम प्रकाश पांडे नागदा की स्मृति में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शरद सिंह सिसोदिया द्वारा आयोजित की जा रही है।

आयोजन को मूर्त रूप देने एवं बेहतर व्यवस्था करने के लिए आयोजन स्थल से जुड़े आसपास के नगरों एवं कस्बों में आमजन के साथ बैठक कर सुझाव लिए जा रहे हैं एवं शिव महापुराण के भव्य आयोजन की व्यवस्था में आमजन की रुचि अनुसार उन्हें जिम्मेदारियां भी दी जा रही हैं।

सुचारू जिम्मेदारी के लिए इच्छुक धर्मालुओं से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन उपरांत विभिन्न समितियों में सेवा देने वाले साथियों को पास (सेवा समिति परिचय पत्र) बनाकर दिए जाएंगे जो विभिन्न श्रेणी के होंगे। पास की श्रेणी से ही पता चल जाएगा कि सेवादार किस समिति से जुड़ा हुआ है।

गुरुवार को पाटीदार समाज धर्मशाला मैं बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय धर्मालुओं को आयोजन की भव्यता एवं व्यवस्था की रूपरेखा आयोजक शरद सिंह सिसोदिया द्वारा दी गई।

आयोजन स्थल की भौगोलिक स्थिति को अच्छे से समझने वाले धर्मालुओं ने रुकने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन पंडाल, पेयजल व्यवस्था, श्रोताओं के आवक मार्ग के रूट, पेयजल सुविधा, पार्किंग, आवागमन, अस्थायी शौचालय, रात्रि विश्राम आदि विषयों पर अपने सुझाव रखे।

आयोजन को सुचारू एवं सफल बनाने के लिए पूर्व विधायक एवं समाजसेवी बालमुकुंद सिंह गौतम ने भी अपने विचार रखे और धर्मप्रेमी जनता से आयोजन को सफल बनाने की अपील की।

इन्होंने की स्वैच्छिक सेवा घोषणा –

बैठक में कोद निवासी रिंकू सोनी ने रेशम गारा मार्ग स्थित चामुंडा माता परिसर में 22 हजार 500 वर्ग फुट आकार में श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम के लिए पंडाल लगाने की घोषणा की।

इसी तरह राधेश्याम मारु नयागांव कोद ने भी अपने निवास परिसर के समीप 22 हजार 500 वर्ग फुट में टेंट पंडाल लगाकर यात्रियों के रात्रि विश्राम एवं राहगीरों के लिए पेयजल व्यवस्था करने की बात आमजन के बीच कही।

आयोजन के लिए मीडिया प्रभारी के रूप में गोवर्धन सिंह डोडिया खिलेड़ी की घोषणा की गई। आयोजन में अपनी सेवा देने वाले सेवाभावी युवा एवं युवतियों से आधार कार्ड व छायाचित्र पंजीयन करने के लिए दस्तावेज प्राप्त करने हेतु चेतन सिंह राठौर व सुरेश वाली वाला को जिम्मेदारी दी गई।

इसी तरह ग्राम बिड़वाल के तेजाजी मंदिर परिसर में भी बैठक आयोजित की गई जहां के सेवाभावियों ने भोजन व्यवस्था में अपनी रुचि दिखाकर समिति के लिए नाम दर्ज कराएं। आयोजन के निमंत्रण के लिए स्थानीय महिलाओं ने नगर में पीले चावल प्रदान कर निमंत्रण देने हेतु जिम्मेदारी ली।

बैठक में भेरूलाल कचराजी, राजेंद्र खोखर, श्याम अग्निहोत्री, मोहन गोगाजी, जानकीलाल धाड़वी, दिलीप पाटीदार, शरद छप्पनिया, हेमंत खड़की वाले, बद्री गोया वाले राकेश धाड़वी, चेतन सिंह राठौर, बालकृष्ण पाटीदार, तेजकरण चावड़ा, ईश्वर सिंह भाटबामंदा, संतोष ढोलकिया, बिडवाल सरपंच आशीष वानखेडे, उमेश पवार, वीरेंद्र मरगला, महेश कलियां, संजय छापरा वाले आदि गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र जाट एवं देवपाल सिंह जाधव ने किया। जानकारी मीडिया प्रभारी गोवर्धन सिंह डोडिया खिलेड़ी ने दी।



Related