नगर सीमा में 6 डॉक्टर सहित 24 शासकीय सेवकों की रैपिड रिस्पांस टीम का गठन


अनुविभागीय अधिकारी दंडाधिकारी दिव्या पटेल ने कोरोना संक्रमण के प्रभाव तथा वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना संक्रमित मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा होम आइसोलेट मरीजों की स्वास्थ्य देखभाल के लिये नगर सीमा धार के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
dhar-rapid-response-team

धार। अनुविभागीय अधिकारी दंडाधिकारी दिव्या पटेल ने कोरोना संक्रमण के प्रभाव तथा वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना संक्रमित मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा होम आइसोलेट मरीजों की स्वास्थ्य देखभाल के लिये नगर सीमा धार के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है।

इस रैपिड रिस्पांस टीम में 24 शासकीय सेवकों को रखा गया है, जिसमें 6 डॉक्टर भी शामिल हैं। इस टीम में वार्ड क्रमांक एक से वार्ड क्रमांक 31 तक आरबीएसके डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका एवं महिला बाल विकास विभाग के 1-1 कर्मचारियों को शामिल किया गया है।

रैपिड रिस्पांस टीम का दायित्व होगा कि कोविड-19 पॉजिटिव मरीज की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग (संपर्क में आये समस्त व्यक्तियों की नामजद सूची मय मोबाइल नंबर तथा पते की जानकारी संकलित करना), पॉजिटिव मरीज के परिजन में यदि कोविड संक्रमण के प्रभावित लक्षण यदि परिलक्षित हो रहे हैं, तो अविलंब संबंधित को योग्य माध्यम से स्वास्थ्य संस्था पर ले जाकर उनका कोविड टेस्ट करवाना।

इसके साथ ही पॉजिटिव मरीज के समस्त परिजनों को बीमारी के संबंध में अवगत कराने व संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये उन्हें समुदाय में नहीं जाने, मास्क, सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में जानकारी देना।

कोविड-19 पॉजिटीव मरीज के घर पर होम आइसोलेशन का स्टिकर आवश्यक जानकारी भरकर चस्पा करना व संक्रमित होकर होम आइसोलेशन में भर्ती में मरीज से दैनिक आधार पर संपर्क कर उसके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करना।

संक्रमित होकर होम आइसोलेशन में भर्ती में मरीज की स्थिति गंभीर होने की स्थिति में कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर संपर्क नंबर 1075 (टोल फ्री), 9425963610 अथवा जिला कोविड नियंत्रण अधिकारी से संपर्क कर मरीज को रैफर की व्यवस्था सुनिश्चित करना।

इस टीम के नोडल अधिकारी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी भारती दांगी (मोबाइल नंबर 7566925102) एवं तहसीलदार भास्कर राव गाचले (मोबाइल नंबर 9425024524) रहेंगे।

उक्त नोडल अधिकारी रैपिड रिस्पांस टीम के कार्यों पर सतत् निगरानी रखते हुये इनके कार्यों की समीक्षा करेंगे एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी को सतत् दूरभाष के माध्यम से की गई कार्यवाही से अवगत करायेंगे।



Related