धारः उमरिया में दो बहनों ने पेड़ पर एक साथ लगाई फांसी, गांव में फैली सनसनी


पेड़ पर लटके मिले दोनों के शव, दोनों बहनों की रहस्‍यमयी मौत से गांव में फैली सनसनी, कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी।


DeshGaon
धार Published On :
dhar sisters suicide hang on tree

धार। धार के समीप उमरिया गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें रिश्‍ते की दो बहनों ने पेड़ पर एक साथ चुन्‍नी के फंदे से फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली।

दोनों बहनों को फंदे पर लटका देख उनके साथ मिट्टी लेने गई एक अन्‍य लड़की ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पेड़ पर से दोनों शवों को उतारकर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए जिला अस्‍पताल भिजवाया है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर सुसाइड करने की असली वजह का पता लगाने में जुट गई है। दोनों बहनों के इस तरह आत्‍महत्‍या करने की बात गांव में ग्रामीणों को पता लगने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

पीली मिट्टी लेने गईं थीं दोनों बहनें –

जानकारी के अनुसार शहर के समीप ग्राम उमरिया गांव में शिवानी (14) पिता सुरेश और प्रमिला (14) पिता विक्रम अपनी दोस्‍त सेवनता के साथ पीली मिट्टी लेने के लिए घर दो किलोमीटर दूर गई थीं, तभी शिवानी और प्रमिला सेवनता को टॉयलेट का बोलकर खेत की ओर निकल गईं।

काफी देर तक नहीं लौटने पर सेवनता ने खेत की ओर जाकर देखा तो दोनों पेड़ पर फंदे से लटकी हुईं थीं। सेवनता ने दोनों को पेड पर लटका देख परिजनों को सूचना दी।

परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से रस्‍सी को काटकर दोनों शवों को पेड़ से उतारकर पुलिस को सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए जिला अस्‍पताल भिजवाया।

कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पंचनामा बनाया। घटनास्‍थल पर पुलिस ने मृतकों के परिजनों से भी चर्चा की। पुलिस पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

दो घंटों तक लटके रहे शव –

परिजनों ने बताया कि दोनों लड़कियां सुबह घर से पीली मिट्टी लेने के लिए निकली थीं जिसके बाद उनके शव पेड़ पर रस्‍सी से लटके मिले। सेवनता ने पुलिस को बताया कि शिवानी और प्रमिला टॉयलेट जाने का कहकर निकली थीं, आंधे घंटे तक नहीं लौटने पर खेत की ओर जाकर देखा तो पेड़ पर उनके पैर लटके दिखाई दिए।

दोनों के घर घटनास्‍थल से करीब दो किलोमीटर दूर हैं। सेवनता के दोनों को देखने और परिजनों तक पहुंचने तक दोनों के शव करीब दो घंटों तक पेड़ पर लटके रहे, बाद में ग्रामीणों के पहुंचने पर फंदे को काटकर दोनों शवों को उतारा गया।

परिजनों ने बताया कि दोनों लड़कियां रिश्‍ते में बहनें थीं और हमेशा साथ रहकर काम किया करती थीं। गुरुवार सुबह भी दोनों अपनी अन्‍य सहेली के साथ पीली मिट्टी लेने गई थीं। प्रमिला और शिवानी दोनों अपने भाई-बहनों में बड़ी थीं।

उनका कहना है कि किसी से उनकी कोई दुश्‍मनी नहीं है। इस तरह दोनों के मौत से परिजन बेहाल हैं। कोतवाली थाना प्रभारी दीपक चौहान ने बताया कि दोनों शवों को पीएम के लिए भेजा है। मर्ग कायम कर आत्‍महत्‍या के कारणों की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Related