सर्द हवाओं के बीच बारिश की बौछारों से मौसम हुआ ठंडा


सीजन के पहले मावठे से किसान वर्ग खुश नजर आया और फसलों की सिंचाई की चिंता 10-15 दिन तक दूर हुई।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

बिन मौसम हुई बारिश से आम और क्या खास सबके चेहरे पर खुशी ला दी है। वही मावठे की इस बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया है। शहर सहित जिले में रविवार को अचानक से मौसम बदला तो ठिठुरन बढ़ गई। सुबह से आसमान पर छाए बादल दोपहर होते-होते बरस गए। शहर के साथ जिले में रिमझिम बारिश हुई। पूरी रात व दूसरे दिन सुबह 11 तक रुक-रुककर बारिश का यह क्रम जारी रहा।

बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया। वहीं सीजन के पहले मावठे से किसान वर्ग खुश नजर आया और फसलों की सिंचाई की चिंता 10-15 दिन तक दूर हुई। मावठे की बारिश ने बोरिंग का वाटर लेवल भी बढ़ा दिया है वहीं किसानों को एक और पानी की सोलियत इस बरसात में कर दिए। वही तालाबों का भी वाटर लेवल बढ़ गया है।

इधर सर्द हवाओं का दौर भी शुरु हो गया। रविवार से ही घने काले बादल छाने और बारिश, हवाओं के चलते हर कोई गर्म कपड़ों में लिपटा हुआ नजर आया तो अलाव के सहारे हर कोई ठंड से राहत की जुगत करते हुए देखा गया। बारिश के साथ ही शीतऋतु में पहली बार ठंड ने भी अपने तेवर दिखाए।

तकरीबन जिले में बुआई पूरी हो चुकी है। रबी की फसल को इन्हीं दिनों में सिंचाई की आवश्यकता होती है। ऐसे में बारिश होने से गेहूं, चना तथा सरसो सहित अन्य फसलों के लिए यह बारिश अमृत की तरह काम करेगी। मावठे की बारिश, मौसम में घुली ठंडक इस समय की फसलों के लिए फायदेमंद होती है हालांकि कपास व अन्य फसल को आंशिक रूप से नुकसान होने की संभावना है

दूसरे दिन भी छाया अंधेरा: एक साथ पूरे जिले में बारिश हुई है जिसे आसमान पर छाए बादल दूसरे दिन भी काले घने रुप में तब्दील हुए थे और सोमवार को बादलों धीरे धीरे ओशो की बूंद की तरह बारिश देखने को मिली। वहीं जिले में कही बूंदाबादी तो कही रिमझिम तो कही रुक-रुककर बारिश का यह क्रम जारी रहा। मावठे की पहली बारिश से पूरा जिला भीगा और ठंड भी बढ़ी तो किसानों ने भी राहत की सांस ली।

पश्चिमी हिस्से में असर: मौसम जानकारों के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेस एक्टिव हो गया है वही अरब सागर के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा बना है। ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस कारण प्रदेश व जिले में नमी आएगी। इसमें जिससे सिस्टम और स्ट्रॉन्ग हो जाएगा। इसका असर पश्चिमी हिस्से में ज्यादा रहेगा। इस दौरान ओले भी गिर सकते हैं। 28-29 नवंबर तक बारिश की संभावना है। इसके बाद से ठंड बढ़ेगी।

अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 4 दिन प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश, ओलावृष्टि की संभावना जताई है। दो दिन बाद यह सिस्टम प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में शिफ्ट करेगा। इसके बाद सर्दी का असर बढ़ेगा

दिनभर जलते रहे अलावः रविवार हुई बारिश के बाद सुबह से ही मौसम में ठंडक रही। जिसका असर दिन में भी रहा। इसे देखते हुए लोग सुबह से दिनभर और शाम तक अलाव तापते नजर आए। देर रात तक अलाव जलते रहे।

लुढक़ा तापमानः अलर्ट के अनुसार मौसम में ठंडक रही। तापमान 1 से ड़ेढ़ डिग्री तक लुढक गया। बारिश के बाद मौसम में और अधिक ठंडक देखने को मिली। सोमवार तथा मंगलवार को 2 डिग्री तक तापमान में गिरावट महसूस की जाएगी। वही 2 इंच बारिश भी दर्ज की गई। सोमवार को तापमान अधिकतम 25.3 ओर न्यूनतम 14.5 दर्ज किया गया है

नालियां चोक सड़कों पर बहा गंदा पानी सफाई व्यवस्था की खुली पोल: आसमान में छाए काले बादल रविवार को तेज बारिश में बदल गए। तेज बारिश में सफाई व्यवस्था की पोल खोली सड़क पर नालियों का गंदा पानी बहकर निकला।

आदर्श सड़क , टीवीएस व घोड़ा चौपाटी बस स्टैंड व कई कॉलोनीयों के साथ अन्य क्षेत्रों में नालिया कचरे से भरी पड़ी थी। इस कारण से तेज बारिश से नालियों का दूषित पानी और कचरा सड़कों पर आ गया। लोगों ने कहा कि नपा की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है। नगर के अनेक हिस्सों में कई कई दिनों तक नालियों की सफाई नहीं हो रही है। रविवार को ही तेज बारिश के कारण दूषित पानी सड़कों पर बह निकला।



Related