सूदखोरी का मकड़जालः गृहमंत्री के हस्तक्षेप के बाद सूदखोरों पर दर्ज हुई FIR


पीड़ित महिला ने 2 लाख ब्याज पर लिए, ब्याज सहित जमा भी करवाए 1.93 लाख। अब भी महिला पर 3.50 लाख बकाया निकाल रहे सूदखोर। पीड़िता ने मांगी गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मदद।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :
money lender

धार। सूदखोरी के मकड़जाल में जब कोई फंसता है तो वह फंसता ही चला जाता है। मूल रकम से ज्यादा ब्याज और पेनल्टी के कारण पीड़ित का शोषण होता है।

इससे निकलने के लिए लोगों को अपनी जमीन-घर तक बेचने पड़े हैं। इसके बाद भी कुछ दिन सख्ती के बाद सूदखोरी का धंधा फलने-फूलने लग जाता है।

सूदखोरी के मकड़जाल से परेशान एक महिला की रिपोर्ट पर धार के सूदखोरों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। महिला को सूदखोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए भोपाल तक दौड़ लगाना पड़ी, तब जाकर सूदखोरों पर एफआईआर दर्ज हुई है।

पीड़ित महिला ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के नाम आवेदन भोपाल के वल्लभ भवन स्थित गृह विभाग में दिया था। विभाग की तरफ से एफआईआर के निर्देश पर सरदारपुर पुलिस ने रविवार रात दो सूदखोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह है मामला –

पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी जयंत पिता जगदीश भारय निवासी नौगांव व अजय उर्फ अज्जु बाबा निवासी नौगांव के खिलाफ धारा-384, 387, 34 भादवि व 3/4 मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम-1937 के तहत केस दर्ज किया गया है।

इसमें बताया 13 सितंबर 2021 को आरोपियों से 2 लाख रुपये एक माह के लिए ब्याज पर लिए थे। इसके लिए महिला ने अपने घर आरोपियों के पास गिरवी रखा था।

महिला ने आरोपियों को 1.63 लाख रुपये व ब्याज के 30 हजार रुपये दे दिए थे। इसके बाद भी आरोपियों द्वारा 3.50 लाख रुपये की मांग ब्याज सहित की जा रही है।

रकम नहीं देने पर मकान की रजिस्ट्री के कागजात वापस नहीं दे रहे हैं। महिला के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं।

सरदारपुर थाने के एसआई भारत सिंह हटिला ने बताया कि

महिला ने आरोपियों जयंत व अजय बाबा के खिलाफ सूदखोरी को लेकर परेशान करने का आवेदन दिया था। इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है और साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Related