इंदौरः 24 घंटे में मिले 1307 नए कोरोना पॉजिटिव, आठ मरीजों की मौत


इंदौर में बीते 24 घंटे में 9751 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे गए, जिसमें 1307 कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि कोरोना संक्रमण के कारण आठ मरीजों ने दम तोड़ दिया।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-corona

इंदौर। इंदौर में बीते 24 घंटे में 9751 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे गए, जिसमें 1307 कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि कोरोना संक्रमण के कारण आठ मरीजों ने दम तोड़ दिया।

रविवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक, अब तक 13 लाख 36 हजार 332 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1 लाख 39 हजार 185 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

रविवार को 2512 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया और इस आंकड़े को मिलाकर स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 1 लाख 24 हजार 241 हो चुकी है।

फिलहाल शहर के विभिन्न अस्पतालों में 13 हजार 675 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

रविवार को कोरोना संक्रमण से आठ मरीजों की मौत के बाद अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1269 हो चुकी है।

mp-medical-buletin-2

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश में 64,741 सैंपल की जांच में 5,921 कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिले हैं।

वहीं, प्रदेशभर में रविवार को 77 मरीजों की मौत हुई है जबकि 11513 मरीज स्वस्थ हुए हैं। साथ ही, प्रदेश के 23 जिलों में रविवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।



Related