शेल्बी अस्पताल के 139 रेमडेसिविर इंजेक्शन खुले बाज़ार में बिके


टीआई ने बताया कि इस चोरी में  भूपेंद्र के साथ चार अन्य भी शामिल हो सकते हैं,  ये लोग भी फार्मेसी विभाग में ही नौकरी करते है।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। भोपाल के हमीदिया अस्पताल की तरह इंदौर में भी अब इंजेक्शन की चोरी का मामला सामने आया है। शहर के शेल्बी अस्पताल में 139 रेमडेसिविर चोरी हो गए हैं। घटना मंगलवार की है जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल के कर्मचारी के ख़िलाफ़ चोरी की रिपोर्ट लिखवाई है।

पुलिस ने उक्त कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। मामले में कुछ और लोगों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए तुकोगंज थाना टीआई कमलेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल की फार्मेसी से 139 रेमडेसिविर इंजेक्शन चुराकर बाज़ार में खपा दिए गए। चोरी का यह मामला इंजेक्शन की डिमांड बढ़ने से पहले अप्रैल के एकदम शुरुआती दिनों का है।

इसके बाद जब अचानक रेमडेसिविर की डिमांड बढ़ी तो अस्पताल प्रबंधन ने अपने पास मौजूद इंजेक्शन की जानकारी ली जिसमें उन्होंने गड़बड़ी पाई।

इसे लेकर अनूप सिंह चौहान निवासी भिंड ने भूपेंद्र शैलीवाल के खिलाफ चोरी की शिकायत की है। अनूप ने पुलिस को बताया कि आरोपित अस्पताल के फार्मेसी विभाग में नौकरी करता है।

उसने साथियों के साथ मिलकर पौने दो लाख रुपये की कीमत के 139 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी कर बाजार में बेच दिए। बताया जाता है कि ये इंजेक्शन उंचे दामों पर बेचे गए हैं।

टीआई ने बताया कि इस चोरी में  भूपेंद्र के साथ चार अन्य भी शामिल हो सकते हैं,  ये लोग भी फार्मेसी विभाग में ही नौकरी करते है। ऐसे में पुलिस फार्मेसी से मरीज़ों को दिए गए इंजेक्शन का रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और ड्यूटी चार्ट लेकर जांच कर रही है।



Related