इंदौरः कोविड प्रभारी डॉक्टर अमित मालाकार के घर हुई चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच


कोविड प्रभारी डॉक्टर अमित मालाकार पुत्र गोविंद प्रसाद मालाकार के श्रीजी हाइट्स कॉलोनी, बिचौली मर्दाना स्थित घर से सोना-चांदी के जेवर व नकदी सहित करीब छह लाख रुपये चोरी हो गए।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
dr-amit-malakar

इंदौर। दिन-रात कोरोना की ड्यूटी में लगे कोविड प्रभारी डॉक्टर अमित मालाकार पुत्र गोविंद प्रसाद मालाकार के श्रीजी हाइट्स कॉलोनी, बिचौली मर्दाना स्थित घर से सोना-चांदी के जेवर व नकदी सहित करीब छह लाख रुपये चोरी हो गए।

डॉक्टर अमित पुत्र गोविंद प्रसाद मालाकार ने कनाड़िया थाने में चोरी की शिकायत की। पुलिस ने मामले में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बता दें कि डॉक्टर मालाकार कोविड-19 के प्रभारी हैं। कुछ दिन पहले डॉक्टर अमित के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। जहां चोरी हुई वहां पर उनके माता-पिता को होम आइसोलेट किया गया था।

इसके बाद माता-पिता को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। तब से घर खाली पड़ा था। कुछ दिन पहले उनके चाचा भी पॉजिटिव हो गए। 15 अप्रैल को जब वे अपने चाचा को होम आइसोलेशन के लिए घर लेकर गए तो पता चला कि घर के ताले टूटे हुए हैं।

अंदर देखने पर पता चला कि बदमाश कीमती सामान चोरी करके ले गए हैं। घटना की जानकारी कलेक्टर व एसपी को दी गई और मामले में केस दर्ज कराया गया।

मालाकार ने बताया कि चोरी किसी जानकार ने ही की, जिसे यह पता था कि घर में कोई नहीं है। बदमाश ने अन्य किसी सामग्री को हाथ नहीं लगाया है, जहां सोना-चांदी व नकदी रखे थे, केवल वहीं चोरी हुई है।

मामले में पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। हालांकि अभी बदमाशों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस को मामले में कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिनके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।



Related






ताज़ा खबरें