इंदौर: 24 घंटे में मिले 1577 नए कोरोना पॉजिटिव, 9 मरीजों की मौत


बुधवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक, अब तक 12 लाख 96 हजार 849 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 1 लाख 33 हजार 284 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-corona

इंदौर। इंदौर में बीते 24 घंटे में 10030 संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल की जांच की गई जिसमें से 1577 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।

बुधवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक, अब तक 12 लाख 96 हजार 849 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 1 लाख 33 हजार 284 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बुधवार को 1015 मरीजों को कोरोना संक्रमण से निजात पाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इस आंकड़े को जोड़ दें तो अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 1 लाख 13 हजार 981 हो चुकी है।

फिलहाल शहर में 18 हजार 067 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। बुधवार को संक्रमण से नौ लोगों की मौत हुई है और अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1236 हो चुकी है।

मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है और बीते 24 घंटे में 8419 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7 लाख के पार हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1577, भोपाल में 1196 , ग्वालियर में 548 और जबलपुर में 470 नए संक्रमित मिले है।

स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कुल संक्रमित 7 लाख 8 हजार 621 हो गए हैं। इसमें से 4 लाख मरीज पिछले 42 दिन में मिले हैं, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख पहुंचने में 1 साल से ज्यादा का समय लगा।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 74 लोगों की कोरोना से जान गई है। इसके साथ ही मौतों का कुल आंकड़ा 6,753 पहुंच गया है। कोरोना से मई के 12 दिनों में ही 951 मौतें हो चुकी हैं।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा इंदौर में 9 मौतें हुईं। ग्वालियर में 8, भोपाल व जबलपुर में 5-5 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई।



Related