बेहाल महूः 164 संक्रमित, व्यापारियों ने बुलाया गुरुवार से सोमवार तक पांच दिन का लॉकडाउन


— शहर हित के लिए लिया गया निर्णय
— व्यापारियों की ओर से बुलाया गया लॉकडाउन
— प्रशासन रविवार को करेगा सख़्ती, बाकी दिन व्यापारी संभालेंगे कमान


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
mhow covid-19

महू। इंदौर के हालात खराब हो रहे हैं तो महू की स्थिति और भी बिगड़ रही है और इसे देखते हुए महू में अब व्यापारियों के द्वारा लॉक डाउन लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। यह स्वैच्छिक लॉकडाउन पांच दिनों का होगा जो गुरुवार सुबह से लागू होगा और इसके बाद दुकानें  मंगलवार सुबह खुलेंगी। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को बाज़ार शाम सात बजे बंद करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इस निर्णय के बाद छोटे व्यापारी और कामकाजी लोगों की स्थिति बिगड़ सकती है। ऐसे में प्रशासन ने इस ओर कोई ठोस दिशानिर्देश जारी नहीं किये हैं।

वहीं प्रशासन द्वारा बुलाया जाने वाला लॉकडाउन केवल रविवार को होगा जो इस बार सख्ती से लागू किया जाएगा।  सोमवार को स्थानीय प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक की और इस बारे में सामुहिक तौर पर यह निर्णय लिया गया। इस दौरान यह याद रखा जाना चाहिए कि यह लॉकडाउन व्यापारियों ने अपनी ओर से बुलाया है।

इस बारे में फैसला शहर के व्यापारियों के द्वारा दी गई उनकी राय के बाद लिया गया है। लगातार बढ़ते मामलों के बाद से व्यापारी भी चिंतित हैं। ऐसे में उन्होंने एकजुट होकर एक बार लॉकडाउन का फैसला लिया है। सोमवार शाम को एसडीएम के साथ हुई बैठक में उन्होंने अपने इस निर्णय के बार में जानकारी दी।

इस बैठक में कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेता शामिल रहे। इनमें राधेश्याम यादव, शेखर बुंदेला, नवीन सैनी, राधेश्याम अग्रवाल, जितेंद्र शर्मा, पियुष अग्रवाल, पप्पू खान, गोविंद शर्मा आदि शामिल रहे।

गुरुवार सुबह यदि कोई दुकानें खुलतीं हैं तो उनका विरोध व्यापारी ही करेंगे इस दौरान प्रशासन केवल कोरोना नियमों का पालन करने के लिए उक्त दुकानदार को सख्ती से कहेगा। हालांकि व्यापारियों का कहना है कि वे शहर के हित के लिए सभी दुकानदारों से लगातार अपील करेंगे कि वे अपनी दुकानें इस दौरान बंद रखें ताकि लगातार बढ़ रहे संक्रमण में कुछ कमी आए।

इस बारे में एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने बताया कि…

यह बंद प्रशासन की ओर से नहीं बुलाया गया है तो इस दौरान लोगों के आने-जाने पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी।  दुकानों को बंद करवाने के लिए व्यापारी एक वाहन से रोजाना निकलेंगे और दुकान खोलने वाले दूसरे लोगों से बंद करने की अपील करेंगे।

सोमवार शाम तक महू में 164 नए संक्रमित मिल चुके हैं। ऐसे में प्रशासन ख़ासा चिंतित है वहीं शहर के अंदर भी भयंकर डर का माहौल बन चुका है। कई जगह  संक्रमितों के मिलने के बाद वहां गलियां बद की जा रहीं हैं।  ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को केवल मानपुर में ही करीब 65 संक्रमित मिले हैं।

 



Related