Covid-19: इंदौर में मिले 342 नए संक्रमित मरीज, 5 लोगों की मौत


इंदौर में गुरुवार को संदिग्ध कोरोना प्रभावित 2288 मरीजों के सैंपल जांचे गए जिनमें से 342 कोरोना संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 3 लाख 45 हजार 220 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 31 हजार 96 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
covid-19 bhopal update
शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 22867 हो गई है


इंदौर। इंदौर में गुरुवार को संदिग्ध कोरोना प्रभावित 2288 मरीजों के सैंपल जांचे गए जिनमें से 342 कोरोना संक्रमित मिले।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 3 लाख 45 हजार 220 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 31 हजार 96 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

गुरुवार को 106 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 26 हजार 669 हो चुकी है। फिलहाल 3773 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

गुरुवार को कोरोना संक्रमण से 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। इंदौर में अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 654 हो चुकी है।

संक्रमित इलाकों में पीपल्याहाना, रॉयल रेसीडेंसी व आनंद वन में 17 नए मरीज मिले। वहीं सुदामा नगर में नौ, सुखलिया व बिजलपुर में सात-सात नए मरीज मिले।

नए इलाकों में उज्जैयिनी व निपानिया स्थित निशिदिन ओरा में एक-एक मरीज मिला।

संजीवनी नगर, गणराज्य नगर, गणेशपुरी, पाकीजा लाइफ स्टाइल व खजराना क्षेत्र, महू के लुनियापुरा में छह-छह, स्कीम नंबर-71, द्रविड़ नगर, परदेशीपुरा, प्रेम नगर, शिवम अपार्टमेंट बियाबानी, जावरा कंपाउंड, केशर बाग रोड में पांच-पांच, छावनी, अनूप नगर, गणेश नगर खंडवा रोड, मालवा मिल, गोयल नगर, भगत सिंह मार्ग, शिवमोती नगर, शक्ति नगर में चार-चार संक्रमित मरीज मिले।



Related