सड़े आलू से चिप्सः खाद्य सुरक्षा अधिकारी और ड्रग इंस्पेक्टर को एडीएम ऑफिस में किया गया अटैच


जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए फूड सेफ्टी ऑफिसर मनीष स्वामी और ड्रग इंस्पेक्टर राजेश जिनवाल को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) के कार्यालय में अटैच कर दिया है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
manish-swami
फूड सेफ्टी ऑफिसर मनीष स्वामी


इंदौर। इंदौर में सड़े हुए आलू से चिप्स बनाने वाली फैक्टरी का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए फैक्टरी को हटा दिया।

वहीं, जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे विषयों की अनदेखी और सही मॉनिटरिंग नहीं होने पर कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रति भी नाराज़गी जतायी है।

जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए फूड सेफ्टी ऑफिसर मनीष स्वामी और ड्रग इंस्पेक्टर राजेश जिनवाल को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) के कार्यालय में अटैच कर दिया है।

rotten-potatoes-chips

बताया जा रहा है कि एडीएम ऑफिस अटैच किए गए इन दोनों अधिकारियों के संबंध में जिला कलेक्टर को निरंतर शिकायतें मिल रहीं थीं। इन दोनों अधिकारियों से फ़ील्ड के सभी काम भी छीन लिए गए हैं।

कलेक्टर मनीष सिंह ने अपर कलेक्टर अभय बेडेकर को निर्देश दिए हैं कि वे इंदौर ज़िले में आलू चिप्स बनाने वाली सभी इकाइयों के लिए एक प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित करें।



Related