हजारों कार्यकर्ताओं ने हाथ में सुपारी लेकर लिया जीत का संकल्प

अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
भाजपा कार्यकर्ताओं का भोज


इंदौर। उपचुनाव की तैयारियां लगातार तेज होती जा रहीं हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री इंदौर पहुंचे। उनके इस दौरे का उद्देश्य भाजपा में नए-नए आए सांवेर सीट के प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट की राह कुछ आसान करना था। दरअसल भले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास तुलसी सिलावट भले ही आजकल भाजपा का कमल लेकर चल रहे हैं लेकिन बहुत से स्थानीय भाजपाई अभी भी पूरे मन से उनके साथ नहीं है। जिसकी जानकारी संगठन को अच्छी तरह है।

मुख्यमंत्री ने सांवेर के भाजपा कार्यकर्ताओं से बात की। इस कार्यक्रम में उन्होंने हर बार की तरह भाजपा को सत्ता मिलने में सबसे बड़ा योगदान तुलसी और सिंधिया का बताया। बायपास रोड पर एक गार्डन में सांवेर उपचुनाव के बूथ प्रभारी और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में वेदमंत्रों के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं को हाथों में सुपारी देकर पार्टी को जिताने के लिए संकल्प दिलाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा आपकी मां है और आपको अपनी इस मां के दूध की लाज रखनी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में तुलसी सिलावट भाजपा के उम्मीदवार हैं लेकिन यह चुनाव कमल के फूल का है। कार्यक्रम में भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। इस दौरान भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं रखा गया।  कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट के अलावा पूर्व लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मैंदोला आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने यहां अपनी सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बाईस हजार करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की नींव रखी है। मुख्यमंत्री लगातार तुलसी सिलावट की तारीफ करते रहे। उन्होंने सिलावट को संबोधित करते हुए कहा कि तुलसी तुम भी दूध में शक्कर की तरह एक हो गए यार। कहां फंसे थे अब तक। तुम्हारी सही जगह तो यहीं थी।

 

 



Related