महू सैन्य छावनी में पहुंचा कोरोना संक्रमण, प्रशिक्षण से लौटे अधिकारी मिले संक्रमित


सभी पिछले दिनों अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेकर लौटे हैं।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :

इंदौर। एक बार फिर इंदौर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के कई मामले मिले हैं हालांकि यह मामले सैन्य छावनी के हैं और इन्हें बढ़ने न देने की सभी ज़रुरी कोशिशें की जा रही हैं। यह नए संक्रमित महू छावनी के प्रतिष्ठित सैन्य संस्थान आर्मी वॉर कॉलेज में पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये सभी पिछले दिनों अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेकर लौटे हैं। यह कार्यक्रम दूसरे प्रदेशों की छावनियों में आयोजित हो रहे थे।

जानकारी के मुताबिक आर्मी वॉर कॉलेज के 23 स्टूडेंट ऑफिसर और उन्हें प्रशिक्षण देने वालेडायरेक्टिंग स्टाफ के सात अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह सभी करीब दो दिनों पहले हुई जांच में संक्रमित मिले हैं। इसके बाद से सैन्य संस्थान में इनके करीब आए लोगों की जांच की जा रही है।

इन सभी संक्रमितों को सैन्य अस्पताल में इलाज मिल रहा है वहीं संक्रमण से सुरक्षा के लिये संस्थान में फिलहाल बाहरी लोगों के प्रवेश पर सख्ती से रोग लगा दी गई है।

संक्रमित पाए गए अधिकारियों के परिजनों और उनसे जुड़े लोगों की जांच आगे की जानी है। जानकारी के मुताबिक संक्रमित हुए सभी अधिकारियों का पूरा वैक्सीनेशन हो चुका है।

नए संक्रमितों की जानकारी मिलने पर गुरुवार को जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सैन्य संस्थान के अधिकारियों से मामले की जानकारी लेने के लिए पहुंचे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी बीएस सत्या ने सेना के अस्पताल पहुंच कर वहां के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। उनके साथ बीएमओ फैजल अली, मध्यभारत अस्पताल के प्रभारी हंसराज वर्मा भी पहुंचे थे। 

हालांकि कितने लोग संक्रमित हुए हैं इसकी पुख्ता जानकारी फिलहाल नहीं दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से केवल पांच ही लोगों के संक्रमित होने की बात कही जा रही है जबकि सैन्य संस्थान की ओर इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है।



Related