पूर्व मंत्री उमर सिंघार का खुलासा- सिंधिया ने दिया था 50 करोड़ का ऑफर


धार जिले के गंधवानी क्षेत्र से विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने शनिवार को खुलासा किया कि कांग्रेस से भाजपा में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए 50 करोड़ का ऑफर दिया था।



इन्दौर Updated On :
umang singhar

धार/इंदौर। धार जिले के गंधवानी क्षेत्र से विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने शनिवार को खुलासा किया कि कांग्रेस से भाजपा में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए 50 करोड़ का ऑफर दिया था।

धार में शनिवार की दोपहर एक बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनको भाजपा में शामिल होने के लिए 50 करोड़ का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने अवसरवादी राजनीति करने से मना करते हुए यह ऑफर ठुकरा दिया था।

उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने यह जानना चाहा था कि आखिर में यह ऑफर मुझे किसने दिया था इसलिए मैं आज इस बात का खुलासा खुलासा करने जा रहा हूं कि मुझे यह ऑफर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया था।

मैंने सिंधिया से कहा कि आप अवसर देखते हैं, मैं नहीं। आज से मेरे और आपके रास्ते अलग-अलग हैं। मैं अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं करता हूं। आपके लिए अवसरवादिता राजनीति हो सकती है। मेरे लिए नहीं।

सिंधिया ने जन हितैषी भावना के लिए कांग्रेस नहीं छोड़ी, बल्कि पद-प्रतिष्ठा और खुद के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस छोड़ी है।

उमंग ने विस्तार से बताया कि

उन्होंने मुझे कहा था कि कांग्रेस में अब कैरियर नहीं रह गया है। मुझे सिंधिया ने कहा था कि मेरी भाजपा में बात हो गई है तो उन्हें वर्तमान आर्थिक स्थिति को देखते हुए 50 करोड़ मिलेंगे। लेकिन, मैंने सिंधिया को कह दिया था कि मेरे परिवार में सच्चाई की राजनीति है। मैं जमुना देवीजी का भतीजा हूं और उन्होंने कभी भी सच्चाई से अलग होकर राजनीति नहीं की। ऐसे मेरे अंदर संस्कार है और इसी के लिए मैं काम करूंगा। कांग्रेस पार्टी के लिए काम करूंगा। अवसरवादी और विश्वासघात वाली राजनीति मैं नहीं करता। मैं सिद्धांत की राजनीति करता हूं। मैं अपने मातृ संगठन से कभी धोखा नहीं कर सकता हूं। मेरी रगों में वही खून है जो स्वर्गीय जमुना जी के रगों में बहता था। स्वर्गीय जमुनादेवी जी ने भी मरते दम तक सिद्धांतों से समझौता नहीं किया था।

सिंघार ने कहा कि कांग्रेस की लहर से भाजपा बौखला गई है। विधायको की खरीद-फरोख्त का दौर शुरू कर दिया है। इस तरह से यह एक घटनाक्रम सामने आ रहा है।

इससे पहले उमंग ने लगभग साढ़े 11 बजे ट्वीट कर बताया था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह खुलासा करेंगे कि उन्हें किसने ऑफर दिया था।



Related