इंदौरः अब कंटेनमेंट एरिया में भी होगी प्रशासन की सख्ती, बैरिकेडिंग के लिए भी लगी ड्यूटी


कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से एक नया आदेश जारी किया गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट एरिया में आवागमन की रोकथाम के लिए बैरिकेडिंग कराए जाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी एवं उपयंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
containment-area-indore

इंदौर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से एक नया आदेश जारी किया गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट एरिया में आवागमन की रोकथाम के लिए बैरिकेडिंग कराए जाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी एवं उपयंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है।

कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-1 द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें थाना भंवरकुआं तथा संयोगितागंज के लिए उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पीएस ठाकुर रहेंगे। आजाद नगर तथा तुकोगंज के लिए उपयंत्री अरविन्द गीते रहेंगे।

उक्त थानों के अनुविभागीय अधिकारी आरके सविता रहेंगे। इसी प्रकार थाना तेजाजी नगर तथा राऊ के लिए उपयंत्री राकेश चौबे होंगे। राजेन्द्र नगर, द्वारकापुरी तथा चंदन नगर के लिए उपयंत्री अंशु दुबे को जिम्मेदारी दी गई है।

अन्नपूर्णा, जूनी इंदौर तथा रावजी बाजार के लिए उपयंत्री आरके गुहा होंगे। इन थानों के अनुविभागीय अधिकारी मजहर अनिफ रहेंगे। थाना छोटी ग्वालटोली तथा कोतवाली के लिए उपयंत्री अरविन्द शर्मा को दायित्व सौंपा गया है।

परदेशीपुरा, बाणगंगा, हीरानगर तथा एमआईजी के लिए दिलीप सोलंकी और सराफा, पंढरीनाथ, छत्रीपुरा के लिए मुस्तफा हाशमी रहेंगे। पलासिया तथा एमजी रोड के लिए द्वारका चन्दनानी रहेंगे। उक्त थानों के लिए अनुविभागीय अधिकारी अभयराज दुबे होंगे।

विजय नगर तथा लसूड़िया के लिए आरके रहेंगे, खजराना, कनाड़िया तथा तिलकनगर के लिए उपयंत्री अनुराग मंडलोई को काम सौंपा गया है। इन थानों के लिये अनुविभागीय अधिकारी एचएस जादौन रहेंगे।

थाना मल्हारगंज, सदर बाजार तथा एरोड्रम के लिए अनिल कुमार जैन एवं आरके सोनी रहेंगे, गांधीनगर तथा हातोद के लिए व्हीके जैन रहेंगे। उक्त थानों के लिए अनुविभागीय अधिकारी टीके जैन रहेंगे।



Related