कैदियों का वैक्सीनेशन करवाने वाली देश की पहली जेल बनी इंदौर सेंट्रल जेल


पहले चरण में 45 वर्ष से ऊपर और गंभीर बीमारी से पीड़ित महिला और पुरुष कैदियों को वैक्सीन लगाईं जा रही है


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर।  सेंट्रल जेल में कैदियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद कैदियों का वैक्सीनेशन शुरु किया गया है। शनिवार को सेन्ट्रल जेल में कैदियों को वैक्सीन लगाईं गई। देश की किसी जेल में पहली बार कैदियों वैक्सीन लगाई जा रही है। उत्तर प्रदेश में 22-23 मार्च से कैदियों को वैक्सीनेशन करवाया जाएगा।

वैक्सीनेशन के इस कदम के पीछे उनमें बढ़ रहा संक्रमण बड़ा कारण है। पिछले कुछ दिनों में कई कैदी संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसकी वजह जेल में  नए कैदियों का आते रहना है। यह संक्रमण के वाहक हो सकते हैं ऐसे में कोरोना का खतरा सभी कैदियों में बढ़ाता जा रहा है इसे लेकर जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया ने इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह से कैदियों को वैक्सीन लगाने की बात कही थी। जिस पर चर्चा के बाद कैदियों को वेक्सीन लगाने की अनुमति द गई थी।

डॉक्टर विवेक सिंह के मुताबिक पहले चरण में 45 वर्ष से ऊपर और गंभीर बीमारी से पीड़ित महिला और पुरुष कैदियों को वैक्सीन लगाईं जा रही है। इसमें विचाधीन कैदी के साथ ही सजायाफ्ता कैदी भी शामिल हैं। शनिवार को जेल के करीब 300 कैदियों को वैक्सीन लगाए जाने की खबर है। इसके बाद अन्य कैदियो को वेक्सीन लगाई जाएगी ताकि जेल में कोरोना का संक्रमण ना फेल सके।



Related