इंजीनियर के घर डकैतीः पांच आरोपी गिरफ्तार लेकिन चार अभी भी फरार


इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले इंजीनियर के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस मामले में चार अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
omex-hills-robbery

इंदौर। इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले इंजीनियर के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस मामले में चार अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस ने खुलासा किया है कि इस पूरी वारदात में टाउनशिप में ही काम करने वाले एक पुराने नौकर की भूमिका सामने आई है जिसने अपने ही गांव के साथियों के साथ डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।

एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी भी चार आरोपी फरार हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की ओमेक्स हिल्स में इंजीनियर गौरव त्यागी के घर हुई डकैती की वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और फुटेज से साफ हुआ कि इंजीनियर के घर के कुछ ही दूर निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाले नौकर से मिलता-जुलता एक चेहरा फुटेज में नजर आ रहा है।

पुलिस जब उसे पकड़ने बिल्डिंग में गई, तो वह नहीं मिला। इसके बाद पुलिस का शक और गहरा गया। तब पुलिस ने नौकर के घर के पते के बारे में जानकारी निकाली, तो वह धार के बाग टांडा क्षेत्र का निकला।

इसके बाद पुलिस जब उस नौकर के गांव पहुंची तो वह वहां से भी भाग चुका था, जिसके बाद उसके रिश्तेदारों के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी तो वह गिरफ्त में आ गया।

पुलिस ने नौकर समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो नौकर ने इंजीनियर के घर में डकैती की वारदात करना कबूल कर लिया। उसी ने डकैती डालने के लिए गांव जाकर अपने दोस्तों से डकैती डालने को कहा था।

पूरी वारदात में नौ आरोपी थे, जिन्होंने वारदात से पहले रैकी भी की थी। डकैती के पहले सभी ने पार्टी की और फिर काम में लग गए। बदमाश दिन में ही डकैती के लिए इंदौर आ गए थे।

नौकर ने पुलिस को जानकारी दी कि वारदात की साजिश करीब चार दिन पहले रची गई थी। जब वह गांव गया था तो पास के ही गांव के पुराने चोरों से बोला था कि मैं जिस कॉलोनी में काम करता हूं, वहां एक इंजीनियर रहता है और उसके घर में काफी पैसा है।

वारदात वाली रात को दिन में ही डकैत इंदौर आ गए थे जिनके लिए शराब की व्यवस्था नौकर ने की थी और उन्हें उसी बिल्डिंग में ठहराया था, जहां नौकर काम करता था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को लगा था कि लूट में उन्हें काफी माल मिलेगा, लेकिन अंदर जाने के बाद माल कम मिला तो वो वहां से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों से बाइक और लूट का माल बरामद कर लिया है। हालांकि, अभी भी चार आरोपी फरार हैं जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है।



Related