इंदौरः देर रात पब के बाहर दो पक्ष आपस मे भिड़े, एक-दूसरे पर बरसाए पत्थर


इंदौर के राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात विवाद का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां स्थित एक पब के बाहर दो पक्षों की आपस में बहस हुई जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि उन्होंने एक-दूसरे पर पत्थर बरसाये।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
indore-crime

इंदौर। इंदौर के राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात विवाद का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां स्थित एक पब के बाहर दो पक्षों की आपस में बहस हुई जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि उन्होंने एक-दूसरे पर पत्थर बरसाये।

पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना देर रात की राजनगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में स्थित वन साइड पब में दो पक्ष शराब पीने के बाद पब के बंद होने के बाद जब लौट रहे थे तो पुरानी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में लड़ने लगे।

एक पक्ष में दो लड़कियां भी मौजूद थीं और उन सभी ने संगठित होकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया और जमकर पीट दिया। दूसरे पक्ष ने भी पत्थरों से हमला कर दिया।

इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हुई और वहां पर खड़ी एक पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ हुई। बताया जा रहा है कि जो दूसरा पक्ष था, वह पूर्व विधायक जीतू जिराती से जुड़ा हुआ था और जीतू जिराती का भतीजा बताया जा रहा है।

फिलहाल पूरे मामले में दोनों पक्ष की ओर से कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

थाना प्रभारी अमृता सिंह सोलंकी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

वहीं, पब मालिक विनीत ने बताया कि दो कस्टर आपस में लड़ गए थे। मैं बीच-बचाव करने पहुंचा तो उन्होंने गमला फेंककर मुझ पर हमला कर दिया। मैं रात में पब बंद कर निकल ही रहा था कि रात 12.10 बजे इन दोनों ने विवाद शुरू कर दिया।

मारपीट में तीन लोगों को चोट आई है। पूरे विवाद में इन्होंने जमकर शराब पी रखी थी। दो युवतियां भी थीं। पूर्व विधायक के रिश्तेदार के बारे में कोई जानकारी नहीं हैै।



Related