खरगोन। शहर के गडरिया मोहल्ला निवासी रितेश पिता भगवान पाल का शव करीब चार दिन बाद मंगलवार को घटनास्थल से करीब 50 किमी दुर नायदड़ सुरंग के समीप से बरामद किया गया है।
यहां नहर पर लगे गेट में शव अटका दिखाई देने पर रहवासियों इसकी सूचना बलकवाड़ा पुलिस को दी। मेनगांव पुलिस ने मौके पर जांचकर शव की शिनाख्त की है। बॉडी के सिर व मुंह पर पत्थर से वार के निशान भी मिले हैं। टीआई गीता सोलंकी ने कहा- प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, जांच कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि खरगोन निवासी रितेश की बाइक शनिवार सुबह जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर बामखल-रायपुरा के नजदीक इंदिरा सागर परियोजना की नहर में लावारिस अवस्था में मिली थी। यहां खून के निशान भी थे। पुलिस ने शक के आधार पर नहर में सर्चिंग शुरु की थी।
मेनगांव पुलिस पहले दिन से ही नहर की सर्चिंग में जुटी थी, लेकिन उनका सर्चिंग अभियान क्राइम स्पॉट के आसपास ही रहा। जबकि रितेश का शव पानी के सहारे 50 किमी दूर नायदड़ सुरंग तक पहुंच गया। यह इलाका खरगोन-बड़वानी जिलों की सीमा पर है।
सिर व मुंह पर मिले हैं वार के निशान
-टीआई ने बताया शव के सिर व मुंह पर पत्थरों से वार किया है। चार दिन पानी में रहने के बाद बॉडी की स्थिति बेहत खराब है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है।


















