महू वॉलंटियर्स फॉर एनिमल्स का मिलिट्री हॉस्पिटल में 15वें श्वान नसबंदी कैंप का आयोजन


महू वॉलंटियर्स फॉर एनिमल्स के द्वारा 15वें स्ट्रे डॉग स्टरिलाइजेशन कैंप का आयोजन मिलिट्री हॉस्पिटल, महू में आयोजित हुआ जिसमें 10 मादा/फीमेल डॉग्स और 3 नर/मेल डॉग्स के नसबंदी ऑपरेशन किये गये।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
mhow-volunteers-for-animals

इंदौर। महू वॉलंटियर्स फॉर एनिमल्स के द्वारा 15वें स्ट्रे डॉग स्टरिलाइजेशन कैंप का आयोजन मिलिट्री हॉस्पिटल, महू में आयोजित हुआ जिसमें 10 मादा/फीमेल डॉग्स और 3 नर/मेल डॉग्स के नसबंदी ऑपरेशन किये गये।

इस श्वान नसबंदी कैंप में कुल 13 डॉगस के नसबंदी ऑपरेशन किये गये। मेडिकल टीम में डॉ. अमित, डॉ. राखी और डॉ. सुधांशु ने योगदान दिया।

कोऑर्डिनेटर रश्मि शर्मा ने ग्रुप की ओर से मिलिट्री हॉस्पिटल के कमांडेंट ब्रिगेडियर अमित शर्मा, सीनियर रजिस्ट्रार कर्नल नंदिता हाज़रा और सूबेदार एसके सुमन एवं स्टेशन मुख्यालय महू में एडम कमांडेंट कर्नल एके मोहंती के प्रति आभार प्रकट किया।

महू वॉलंटियर्स की तरफ से डॉ. विवेक दुबे, देव कुमार वासुदेवन, रश्मि शर्मा, मोहिनी शर्मा, शिव कुमार शर्मा, हिमांशु चौबे, ध्रुव जेठली, रोहित सोलंकी, भारती, आशा शर्मा, पिंकी चौहान एवं पवन सांखले ने सहयोग दिया।

रश्मि शर्मा के अनुसार अभी तक 15 कैम्प में 175 डॉग्स का स्टरिलाइजेशन किया गया है जिसमें 147 फीमेल/मादा और 28 मेल/नर डॉग्स हैं। पशु प्रेमियों के दान से ही अब तक के सारे कैम्पों का पूरा खर्च उठाया गया है।



Related