मजदूरी करने वाले परिवार की नाबालिग बेटी ने दिया बच्चे को जन्म, जांच में जुटी पुलिस


बच्ची ने पूछताछ में नजदीक ही रहने वाले एक शादी शुदा व्यक्ति का नाम बताया है। अब पुलिस इससे पूछताछ करेगी।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर। महू के सिमरोल में एक नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया है। यह मामला बीती रात महू के शासकीय अस्पताल में अपने आया जहां पेट दर्द की शिकायत पर बच्ची को इलाज के लिए लाया गया था। इस मामले में सिमरोल पुलिस जांच कर रही है।

उक्त किशोरी की जांच करने पर पाया गया कि उसके पेट में गर्भ पल रहा है जो पूरे 9 महीने का हो चुका था। जिसके बाद डॉक्टरों ने प्रसूति करवाई। मामला नाबालिक जिसके चलते डॉक्टरों ने तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस नाबालिक से पूछताछ कर रही है। बच्ची के परिवार के मुताबिक उन्हें भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बच्ची के परिजन मजदूरी करते हैं और सुबह से शाम तक घर से बाहर रहते हैं।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कि उक्त नाबालिक के साथ घर के समीप ही रहने वाले एक युवक ने बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया तथा घर पर किसी को ना बताने की धमकी भी दी। बताया जाता है कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं।

इस संबंध सिमरोल थाने से पहुंची जांच अधिकारी  अलका राय ने कहा कि नाबालिक ने अपने ही पास में रहने वाले एक युवक का नाम बताया है। जिससे पूछताछ की जाएगी पुलिस के अनुसार नाबालिक अप्रैल माह में ही 18 साल की होगी। पुलिस ने कहा कि 9 महीने तक परिवार को उसके गर्भवती होने बारे में कोई जानकारी ना होना सवाल खड़े करता है। अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में भी बच्ची की परिवारजनों से बात की जाएगी।



Related






ताज़ा खबरें