त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पौने दो लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे अपने प्रतिनिधि


— राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ी।
— कांग्रेस ने आवेदन लेना शुरू किए।
— भाजपा ने तैयार की जीत पाने वालों की लिस्ट।


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की औचारिक शुरुआत हो चुकी है। महू तहसील की सभी 80 पंचायतों के लिए पिछले दिनों आरक्षण के बाद होने के बाद उम्मीदवार अपनी स्थिति स्पष्ट करने में लगे हुए हैं।

हालांकि पंचायत चुनाव दलीय स्तर पर नहीं माने जाते लेकिन राजनीतिक दलों के लिए पंचायत चुनाव अपनी जमीनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए सबसे पहला और महत्वपूर्ण पड़ाव हैं।

महू जनपद क्षेत्र में इन चुनाव में पौने दो लाख से ज्यादा मतदाता हिस्सा लेंगे। इनमें चार तृतीय लिंग के मतदाता भी शामिल होंगें।

ग्रामीण क्षेत्र के समुचित विकास की बागडोर सरपंच, पंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्यों के हाथों में होगी। करीब सात साल बाद होने वाले इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अब सिर्फ इंतजार चुनाव की तारीख का है।

कांग्रेस पार्टी चुनावों को लेकर सक्रिय नजर आ रही है। जहां  दावेदारों से आवेदन मंगवाना शुरू कर दिए तो भाजपा ने जीतने वाले उम्मीदवारों की सूची तक बना रखी है। इस चुनाव में कुल 1 लाख 86 हजार 183 मतदाता भाग लेंगे।

जिसमें 95 हजार 741 पुरूष, 90 हजार 438 महिला तथा 4 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। तृतीय लिंग के मतदाता भगोरा, कुलथाना, मलेंडी तथा बोरखेडी निवासी है।

इस चुनाव में सबसे ज्यादा मतदाता चोरल पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 से 16 तक में 827 मतदाता हैं इनमें पुरूष मतदाता 402 व महिला मतदाता 425 हैैंं। वहीं केवल 141 लोगों के साथ सबसे कम मतदाता आकवी के मतदान केंद्र कुलाम्बा में हैं। स्थानीय प्रशासन ने मतदान के लिए 332 मतदान केंद्र बनाए है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

 



Related