नर्मदा में अवैध खनन व प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग पर 24 को जल सत्याग्रह


नर्मदा में हो रहे अवैध खनन, जल प्रदूषण और अवैध रेत परिवहन के विरोध में 24 जनवरी को नरसिंहपुर जिला समेत रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, अनूपपुर, मंडला, डिंडौरी और जबलपुर में जल सत्याग्रह किया जाएगा।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
घर की बात Published On :
devendra-patel-guddu

नरसिंहपुर। नर्मदा में हो रहे अवैध खनन, जल प्रदूषण और अवैध रेत परिवहन के विरोध में 24 जनवरी को नरसिंहपुर जिला समेत रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, अनूपपुर, मंडला, डिंडौरी और जबलपुर में जल सत्याग्रह किया जाएगा।

हाल ही में नर्मदा परिक्रमा पर गए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता देवेन्द्र सिंह पटेल गुड्डू समेत अन्य नागिरकों ने राज्यपाल के नाम यहां नरसिंह भवन में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में जिक्र किया गया है कि पिछले 20 सालों से नर्मदा में बेतहाशा खनन और नर्मदा जल में मिल रहे फर्टिलाइजर और कीटनाशक से जल प्रदूषित हो रहा है। इससे नर्मदा के अस्तित्व पर लगातार संकट गहराता जा रहा है।

क्षेत्र के दबंग अवैध कब्जा कर नर्मदा पथ को पूरी तरह बाधित कर रहे हैं। जल क्षेत्र में भी अतिक्रमण कर खेती की जा रही है। इस गंभीर समस्या के विरोध में 24 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे से नरसिंहपुर जिला समेत नर्मदा क्षेत्र के रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, अनूपपुर, मंडला, डिडौंरी और जबलपुर जिले में जल सत्याग्रह किया जाएगा।

राज्यपाल से यह मांग की गई है कि सभी जिलों में अधिकारियों को निर्देशित कर यह सुनिश्चित कराने का आग्रह है कि नर्मदा से हो रहे खिलवाड़ पर तत्काल रोक लगाई जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस नेता देवेन्द्र पटेल गुड्डू, परेश शर्मा, आनंद चौरसिया, देवेन्द्र प्रजापति, वैभव सरावगी, अभय राय, नारायण महोबिया, विशाल ठाकुर, भोला ठाकुर व नरेन्द्र तखरया आदि रहे।

चार जिलों में 400 किलोमीटर की पदयात्रा –

जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल गुडडू ने चार जिलों में 400 किलोमीटर की पदयात्रा की है। नर्मदा चेतना प्रवाह यात्रा के दौरान उन्होंने नर्मदा के अस्तित्व पर आ रहे संकट का आंकलन किया। अब 24 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे से जल सत्याग्रह की तैयारियां हैं।



Related