रेलवे हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस को लेकर जागरूकता अभियान, बताए इसके लक्षण


नरसिंहपुर रेलवे हॉस्पिटल व रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को जागरूकता अभियान में ब्लैक फंगस को रोकने के लिए लक्षण, पहचान एवं इलाज के बारे में बताया गया। साथ में कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीन लगवाने को अनिवार्य बताया गया।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
नरसिंहपुर Published On :
narsinghpur-black-fungus

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर रेलवे हॉस्पिटल व रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ब्लैक फंगस को लेकर एक जागरूकता अभियान शुरू किया गया।

ब्लैक फंगस के बारे में डॉ. आरआर कुर्रे ने बताया कि इसका लक्षण यह है कि यह बीमारी डायबिटीज व कोविड-19 मरीज जोकि अनियमित रूप से स्टेरॉयड लेते रहे हैं, उनमें इसके होने का खतरा बढ़ जाता है।

डॉं कुर्रे ने रेलवे स्टेशन नरसिंहपुर पर भी ब्लैक फंगस के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जिसमें आरपीएफ, जीआरपी, स्टेशन मास्टर के अलावा रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण मौजूद थे।

ब्लैक फंगस को रोकने के लिए लक्षण, पहचान एवं इलाज के बारे में बताया गया। साथ में कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीन लगवाने को अनिवार्य बताया गया।
इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया।

ब्लैक फंगस के बतलाए यह लक्षण –

  • एक साइड चेहरे में दर्द होना और सुन्न होना।
  • दांत में दर्द होना।
  • कोई भी वस्तु दो-दो दिखना।
  • त्वचा में चकते आना।
  • सीने में दर्द होना।
  • सांस लेने में तकलीफ होना।