नरसिंहपुर का वैश्य गहोई समाज मनाएगा राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त की जयंती

DeshGaon
नरसिंहपुर Updated On :

हिन्दी कविता साहित्य के बड़े हस्ताक्षर मैथलीशरण गुप्त की जयंती शहर में मनाई जाएगी। गहोई वैश्य पंचायत नरसिंहपुर के स्वजातीय सामाजिक बंधुओं की एक बैठक पंचायत के सदस्य राजेश सिजारिया ने इसकी जानकारी दी। उनके निवास पर समाज की बैठक में गहोई गौरव सर्व श्री मैथिलीशरण गुप्त की जयंती 3 अगस्त को मनाने का निर्णय लिया गया है। यह आयोजन सदर मढिया प्रांगण में निर्मित ज्वारे समिति हाल में शाम  5.30 बजे होगा।

इस अवसर पर महाकौशल क्षेत्रीय सभा के पूर्व अध्यक्ष द्वय सर्व शिवकुमार नीखरा व सतीश सेठ के मुख्य आतिथ्य में गहोई वैश्य पंचायत नरसिंहपुर के  समाजसेवी एवं कवि रमाकांत बिलैया ( गुप्ता )”नीर” का सम्मान होगा।

आजीवन संरक्षक गहोई वैश्य पंचायत नरसिंहपुर ” से किये जाने का मौके पर उपस्थित अशोक मरेले ,सतीश बरसैंयां, मोती लाल कनकने , प्रमोद नीखरा ,राजेश सिजारिया, सैनी प्रसाद सेठ ,राम किशन नीखरा, राजेन्द्र कनकने, नीरज नगरिया, राजेश नीखरा ,अभिलाष ग़ेडा व अन्य सभी गहोई जन द्वारा निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में महाकौशल क्षेत्रीय सभा के कार्यकारिणी सदस्य साकेत बिहारी नगरिया भी उपस्थित थे।पूर्व पंचायत अध्यक्ष दिनेश कठल द्वारा भी कार्यक्रम आयोजन की सहमति प्रदान की गई।



Related






ताज़ा खबरें