विधायक रामबाई का रसूख़ फिर तार-तार, इस बार पुलिस ने गली-मोहल्लों में लगाए फ़रार पति के पर्चे


विधायक राम बाई परिहार के पति और कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में आरोपी गोविंद सिंह खोजने के लिए पुलिस ने उसी हटा थाना क्षेत्र में पर्चे लगाए हैं जहां चौरसिया की हत्या करने का आरोप गोविंद सिंह पर है।


patharia-mla-ram-bai-husband-govind-singh
पथरिया विधायक रामबाई परिहार अपने पति गोविंद सिंह के साथ


दमोह। बहुजन समाज पार्टी से चुनाव जीतकर आईं विधायक रामबाई परिहार की मुश्किलें हर बीतते दिन के साथ बढ़ रहीं हैं। बुधवार को उनके घर पर पुलिस पहुंची और प्रशासन ने उनका अतिक्रमण बिना नोटिस के ही हटा दिया।

इसके बाद रात में ही उनके पति गोविंद सिंह पर डीजीपी विवेक जौहरी ने तीस हजार रुपये से इनाम  बढ़ाकर पचास हज़ार रुपये कर दिया।

इसके बाद गुरुवार दोपहर को उनके खिलाफ पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया ने एक बार फिर हमला बोला और रात को विधायक रामबाई का रसूख़ एक बार फिर तार-तार हो गया। उनके पति गोविंद सिंह की खोज में पुलिस ने जिले में फ़रार होने के पर्चे लगा दिये हैं।

आरोपी गोविंद सिंह खोजने के लिए पुलिस ने उसी हटा थाना क्षेत्र में पर्चे लगाए हैं जहां चौरसिया की हत्या करने का आरोप गोविंद सिंह पर है। हटा में ही पुराने बसपाई और बाद में कांग्रेस के हुए देवेंद्र चौरसिया की हत्या की गई थी और कथित तौर पर यहीं की पुलिस ने गोविंद सिंह को सबसे ज्यादा रियायत दी थी।

एसटीएफ के एडीजी विपिन माहेश्वरी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गोविंद सिंह की गिरफ्तारी का लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कोई कामयाबी पुलिस को नहीं मिल सकती है। ख़ास बात यह है कि गोविंद सिंह के जो अन्य करीबी व दूर के रिश्तेदार हैं वह भी अब लापता होने लगे हैं।

इस पूरे मामले में गोविंद सिंह के परिवार के बयान भी लिए जा रहे हैं। पिछले दिनों विधायक राम बाई की बेटी को भी पुलिस ने समन दिया और उन्हें थाने में पूछताछ के लिए आने को कहा है।

विधायक राम बाई के ऊपर हो रही इस कार्रवाई से जिले की राजनीति में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दमोह के उपचुनावों में भी यह मुद्दा गरमा सकता है क्योंकि यह राम बाई से बीजेपी के बहुत से नेताओं का आशीर्वाद रहा है।



Related