मुख्यमंत्री ने उज्जैन एसपी को हटाया, सीएसपी निलंबित


उज्जैन Updated On :

उज्जैन। जहरीली शराब कांड एसपी और सीएसपी पर गाज गिरी है। रविवार को उन्हें हटा दिया गया। इसके अलावा  सीएसपी रजनीश कश्यप को निलंबित कर दिया गया। शहडोल के एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला को उज्जैन भेजा गया है और मनोज सिंह को भोपाल में पुलिस मुख्यालय पर भेज दिया गया है। इंदौर से अवधेश गोस्वामी को एसपी शहडोल की जिम्मेदारी दी गई है।

इस पुलिसिया तंत्र में फेरबदल की वजह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हैं। जहरीली शराब के इस मामले में  मामले में चौहान काफी नाराज थे।  एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने इसे लेकर रविवार को ही बैठक की और कार्रवाई के आदेश दिए।

रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक के दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैस भी थे।

यहां पिछले दिनों उज्जैन में जांच के लिए आए गृह विभाग के मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने मुख्यमंत्री को घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जानकारी दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए।

इससे पहले उज्जैन के खारकुआं थाने के थाना प्रभारी और तीन पुलिसकर्मियों को भी दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया था।



Related