भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने भोपाल में प्रेस वार्ता में एक बार फिर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर ज़ुबानी हमला बोला। हालांकि उन्होंने अपनी शुरुआत जम्मूकश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के द्वारा केंद्र सरकार पर किए गए खुलासों से की।
कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने इतने साल भारतीय जनता पार्टी में रहकर और इतने साल राज्यपाल रह कर अपने अनुभव से जो उन्होंने कहा है यह एक बड़ा खुलासा है उन्होंने पर्दाफाश किया है, सत्यपाल मलिक ने सच्चाई बयान की है और सच्चाई को लंबे समय तक दबाया नहीं जा सकता। कमलनाथ ने इस दौरान अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के मामले पर भी बात की और कानून व्यवस्था को इस तरह से खत्म होने को लेकर चिंता ज़ाहिर की।
प्रयागराज में अतीक अहमद की हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान, पूरे समाज को सोचना होगा कि राजनीति किस ओर जा रही है!@OfficeOfKNath #AtikAhmed pic.twitter.com/fGpZAPgEgL
— Deshgaon (@DeshgaonNews) April 16, 2023
कमलनाथ ने सीएम शिवराज को एक बार फिर केवल घोषणा करने वाला मुख्यमंत्री बताया उन्होंने कहा कि शिवराज जी बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं जहां जा रहे हैं वहां घोषणाएं कर रहे हैं, शिवराज जी आपने 18 वर्षों में जो नहीं किया उन सब को घोषणाओं के रूप में बचे हुए 5 महीनों में करके जनता को मूर्ख बनाना चाह रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि सीएम को बीते 10 या 5 सालों में लाडली बहनों की याद नहीं आई अब चुनाव के समय ही क्यों लाडली बहनों की याद आई?
प्रयागराज में अतीक अहमद की हत्या के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि बड़े ही दुख की बात है कि जिस प्रकार से आज खुलेआम हत्याएं हो रही हैं यह क्या इशारा कर रही हैं? कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठ रहा है, यह सिर्फ मेरे सोचने वाली बात नहीं , यह आज पूरे समाज को सोचने वाली बात है की वर्तमान राजनीति की ओर अग्रसर हो रही है? कमलनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस विषय में स्वयं संज्ञान लेकर जांच के आदेश देने चाहिए।

				
				
				
				
				
				
				
				














